ETV Bharat / international

नेपाल : व्यापारियों से यारसागु्म्बा लूटने के आरोप में एक भारतीय नागरिक सहित सात व्यक्ति गिरफ्तार - नेपाल पुलिस

नेपाल में दो व्यापारियों से दो करोड़ रुपये मूल्य की यौन शक्ति वर्धक फफूंद यारसागुम्बा लूटने के आरोप में एक भारतीय समेत सात लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

यारसागु्म्बा लूटने के आरोप में गिरफ्तार
यारसागु्म्बा लूटने के आरोप में गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 10:07 PM IST

काठमांडू : नेपाल में दो व्यापारियों से दो करोड़ रुपये मूल्य की यौन शक्ति वर्धक फफूंद यारसागुम्बा लूटने के आरोप में एक भारतीय समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नेपाल पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गिरफ्तार किए गए भारतीय की पहचान मोहम्मद इसाक (37) के रूप में हुई है.

आरोपों के मुताबिक, इसाक और उसके साथियों ने दो करोड़ रुपये मूल्य की 7 किलो 440 ग्राम नेपाली यारसागुम्बा खरीदने के बहाने इसके व्यापारियों दीपक लामा और सुरेश सपकोटा से मुलाकात की थी.

इसे भी पढ़े-अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी पर क्या बोंली मलाला, जानिए

लामा और सपकोटा से मिलने के बाद आरोपियों ने कथित तौर पर यारसागुम्बा की खेप छीन ली और फरार हो गए थे.यारसागुम्बा उत्तरी नेपाल के सुदूर पहाड़ी इलाकों में पाई जाती है. स्थानीय बाजार में इसकी कीमत 28 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक है.

(पीटीआई-भाषा)

काठमांडू : नेपाल में दो व्यापारियों से दो करोड़ रुपये मूल्य की यौन शक्ति वर्धक फफूंद यारसागुम्बा लूटने के आरोप में एक भारतीय समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नेपाल पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गिरफ्तार किए गए भारतीय की पहचान मोहम्मद इसाक (37) के रूप में हुई है.

आरोपों के मुताबिक, इसाक और उसके साथियों ने दो करोड़ रुपये मूल्य की 7 किलो 440 ग्राम नेपाली यारसागुम्बा खरीदने के बहाने इसके व्यापारियों दीपक लामा और सुरेश सपकोटा से मुलाकात की थी.

इसे भी पढ़े-अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी पर क्या बोंली मलाला, जानिए

लामा और सपकोटा से मिलने के बाद आरोपियों ने कथित तौर पर यारसागुम्बा की खेप छीन ली और फरार हो गए थे.यारसागुम्बा उत्तरी नेपाल के सुदूर पहाड़ी इलाकों में पाई जाती है. स्थानीय बाजार में इसकी कीमत 28 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.