ETV Bharat / international

भारत और वियतनाम के बीच द्विपक्षीय वार्ता, UNSC एजेंडे पर काम करने को लेकर बनी सहमति

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 1:33 PM IST

भारत और वियतनाम के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) मुद्दों को लेकर दि्वपक्षीय वार्ता हुई. दोनों देशों के बीच UNSC एजेंडा के मुख्य मुद्दों पर एक साथ काम करने को लेकर सहमति बन गई है.

UNSC एजेंडे पर काम
UNSC एजेंडे पर काम

नई दिल्ली: भारत और वियतनाम के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) मुद्दों को लेकर दि्वपक्षीय वार्ता हुई. बता दें कि गुरुवार (11 मार्च) को वीटीसी मंच पर दोनों देशों के बीच UNSC एजेंडा के मुख्य मुद्दों पर एक साथ काम करने को लेकर सहमति बन गई है. यह जानकारी विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs, MEA) ने दी.

विदेश मंत्रालय (MEA) की एक विज्ञप्ति के अनुसार, वियतनामी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय संगठन विभाग के महानिदेशक, डू हंग वियत (Do Hung Viet) और वियतनाम के समाजवादी गणराज्य के विदेश मामलों के मंत्रालय के साथ-साथ विभाग के अधिकारियों ने किया.

आधिकारिक रिलीज के अनुसार, संयुक्त सचिव (UNP and Summits) प्रकाश गुप्ता ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता की. इस सम्मेलन में एमईए के दक्षिणी प्रभाग व न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन और हनोई में भारत के दूतावास के अधिकारी इसमें शामिल हुए.

पढ़ें- 'क्वाड' सम्मेलन में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कोविड-19 टीके की आपूर्ति पर प्रमुखता से होगी वार्ता

विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों देशों ने अपने विशेष एवं महत्वपूर्ण रणनीतिक संबंधों को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कई मुद्दों पर चर्चा की और एक-दूसरे को यूएनएससी की प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की.

अप्रैल 2021 में वियतनाम यूएनएससी के राष्ट्रपति पद पर काबिज होगा. इसके लिए उसने अपने राष्ट्रपति पद की पहल के भारतीय पक्ष को भी सूचित किया है.

नई दिल्ली: भारत और वियतनाम के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) मुद्दों को लेकर दि्वपक्षीय वार्ता हुई. बता दें कि गुरुवार (11 मार्च) को वीटीसी मंच पर दोनों देशों के बीच UNSC एजेंडा के मुख्य मुद्दों पर एक साथ काम करने को लेकर सहमति बन गई है. यह जानकारी विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs, MEA) ने दी.

विदेश मंत्रालय (MEA) की एक विज्ञप्ति के अनुसार, वियतनामी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय संगठन विभाग के महानिदेशक, डू हंग वियत (Do Hung Viet) और वियतनाम के समाजवादी गणराज्य के विदेश मामलों के मंत्रालय के साथ-साथ विभाग के अधिकारियों ने किया.

आधिकारिक रिलीज के अनुसार, संयुक्त सचिव (UNP and Summits) प्रकाश गुप्ता ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता की. इस सम्मेलन में एमईए के दक्षिणी प्रभाग व न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन और हनोई में भारत के दूतावास के अधिकारी इसमें शामिल हुए.

पढ़ें- 'क्वाड' सम्मेलन में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कोविड-19 टीके की आपूर्ति पर प्रमुखता से होगी वार्ता

विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों देशों ने अपने विशेष एवं महत्वपूर्ण रणनीतिक संबंधों को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कई मुद्दों पर चर्चा की और एक-दूसरे को यूएनएससी की प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की.

अप्रैल 2021 में वियतनाम यूएनएससी के राष्ट्रपति पद पर काबिज होगा. इसके लिए उसने अपने राष्ट्रपति पद की पहल के भारतीय पक्ष को भी सूचित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.