इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री इमरान खान ने हिमस्खलन से प्रभावित लोगों से मिलने और इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) का बुधवार को दौरा किया.
इस आपदा में पाकिस्तान में अब तक करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है.
खबरों के मुताबिक हिमस्खलन से पीओके की नीलम घाटी सर्वाधिक प्रभावित हुई है, जहां हिमस्खलन से सैकड़ों भवनों को नुकसान पहुंचना जारी है. वहां 73 लोगों की मौत हुई है.
अधिकारियों ने बताया कि बर्फबारी से जुड़ी घटनाओं में पिछले कुछ दिनों में बलूचिस्तान में 20 लोगों की और सियालकोट तथा पंजाब के अन्य जिलों में सात लोगों की मौत हुई है.
सरकारी पाकिस्तान टीवी के मुताबिक खान ने मुजफ्फराबाद स्थित संयुक्त सैन्य अस्पताल का दौरा किया और हिमस्खलन में घायल हुए लोगों से मुलाकात की.
पढ़ें-पाकिस्तान में भारी बर्फबारी, बारिश से करीब 75 लोगों की मौत
डॉन न्यूज के मुताबिक खान की यात्रा के दौरान पीओके के मुख्य सचिव मतहर नियाज राणा ने बर्फबारी और हिमस्खलन से हुए नुकसान तथा राहत कोशिशों के बारे में जानकारी दी.