ETV Bharat / international

पाकिस्तान कभी भारत के साथ युद्ध नहीं करेगा : इमरान खान - इमरान ने भारत पाक युद्ध पर दिया बयान

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए पाक पीएम इमरान खान ने आज कहा कि पाक कभी भी भारत के साथ युद्ध शुरू नहीं करेगा. जानें क्या कुछ कहा पाक पीएम ने

इमरान खान
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 11:44 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 5:51 AM IST

लाहौर: कश्मीर को लेकर दोनों पड़ोसी देशों में तनाव के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि उनका देश कभी भी भारत के साथ युद्ध शुरू नहीं करेगा.

खान ने यहां गवर्नर हाउस में जुटे सिख समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'हम कभी भी युद्ध शुरू नहीं करेंगे. पाकिस्तान और भारत दोनों परमाणु शक्तियां हैं और अगर तनाव बढ़ा तो दुनिया खतरे का सामना करेगी.'

खान ने कहा कि युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैं भारत को बताना चाहता हूं कि युद्ध किसी समस्या का हल नहीं है. युद्ध में जीतने वाले को भी बहुत कुछ गंवाना पड़ता है. युद्ध कई अन्य मुद्दों को जन्म देता है.'

पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों द्वारा जनवरी 2016 में पठानकोट स्थित वायुसैनिक अड्डे पर किये गए हमले के बाद भारत की पाकिस्तान से बातचीत नहीं हो रही है और उसका कहना है कि बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते.

दोनों देशों के बीच इस साल की शुरुआत में तनाव तब और बढ़ गया था जब पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन के एक आत्मघाती हमलावर ने कश्मीर के पुलवाला जिले में सीआरपीएफ जवानों की बस पर हमला किया था. इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान मारे गए थे.

पढ़ें-PM इमरान की 'बत्ती' गुल हो सकती है ! 41 लाख रुपये का बकाया

बढ़ते आक्रोश के बीच भारतीय वायुसेना ने आतंकवाद निरोधी अभियान चलाया और 26 फरवरी को पाकिस्तान की सीमा के अंदर बालाकोट में जैश के सबसे बड़े आतंकी प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया.

इसके अगले ही दिन पाकिस्तानी वायु सेना ने पलटवार करते हुए भारतीय ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की और इस दौरान हुई हवाई झड़प में एक भारतीय मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जबकि उसके पायलट को पाकिस्तान ने अपने कब्जे में ले लिया. उसे एक मार्च को भारत को सौंपा गया.

भारत और पाक के बीच हाल में तनाव उस वक्त फिर बढ़ गया जब भारत ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को रद्द कर दिया. इस पर प्रतिक्रिया स्वरूप पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों का दर्जा कम कर दिया और भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित कर दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूर्व में हुई अपनी टेलीफोन वार्ता का हवाला देते हुए खान ने कहा, 'मैंने उन्हें बताया कि भारत और पाकिस्तान दोनों जगह एक जैसे हालात हैं. मैंने उन्हें जलवायु परिवर्तन के बारे में बताया. हम एक विस्फोटक स्थिति का सामना कर रहे हैं.

अगर हमनें इस समस्या (जलवायु परिवर्तन) का हल नहीं किया तो (दोनों देशों में) पानी की कमी होगी. मैंने उन्हें बताया कि हम एक साथ कश्मीर मुद्दे का हल वार्ता के जरिये कर सकते हैं.'

पढ़ें-PAK के पास 125-250 ग्राम के परमाणु बम, इमरान के रेल मंत्री ने दिया बयान

पाकिस्तान के साथ वार्ता को लेकर भारत की तरफ से उनके प्रयासों पर 'कोई प्रतिक्रिया' नहीं मिलने पर हताशा जाहिर करते हुए खान ने कहा, 'मैं जो भी प्रयास करता हूं, भारत एक महाशक्ति की तरह व्यवहार करता है और हमसे (वार्ता के लिये) ऐसा करने और वैसा नहीं करने को कहता है. वह हमें आदेश देता है.'

उन्होंने यहां विभिन्न यूरोपीय देशों से सिखों को बताया कि पाकिस्तान सिखों को मल्टीपल वीजा जारी करेगा ताकि वे अपने पवित्र स्थलों की यात्रा कर सकें.

लाहौर: कश्मीर को लेकर दोनों पड़ोसी देशों में तनाव के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि उनका देश कभी भी भारत के साथ युद्ध शुरू नहीं करेगा.

खान ने यहां गवर्नर हाउस में जुटे सिख समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'हम कभी भी युद्ध शुरू नहीं करेंगे. पाकिस्तान और भारत दोनों परमाणु शक्तियां हैं और अगर तनाव बढ़ा तो दुनिया खतरे का सामना करेगी.'

खान ने कहा कि युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैं भारत को बताना चाहता हूं कि युद्ध किसी समस्या का हल नहीं है. युद्ध में जीतने वाले को भी बहुत कुछ गंवाना पड़ता है. युद्ध कई अन्य मुद्दों को जन्म देता है.'

पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों द्वारा जनवरी 2016 में पठानकोट स्थित वायुसैनिक अड्डे पर किये गए हमले के बाद भारत की पाकिस्तान से बातचीत नहीं हो रही है और उसका कहना है कि बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते.

दोनों देशों के बीच इस साल की शुरुआत में तनाव तब और बढ़ गया था जब पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन के एक आत्मघाती हमलावर ने कश्मीर के पुलवाला जिले में सीआरपीएफ जवानों की बस पर हमला किया था. इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान मारे गए थे.

पढ़ें-PM इमरान की 'बत्ती' गुल हो सकती है ! 41 लाख रुपये का बकाया

बढ़ते आक्रोश के बीच भारतीय वायुसेना ने आतंकवाद निरोधी अभियान चलाया और 26 फरवरी को पाकिस्तान की सीमा के अंदर बालाकोट में जैश के सबसे बड़े आतंकी प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया.

इसके अगले ही दिन पाकिस्तानी वायु सेना ने पलटवार करते हुए भारतीय ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की और इस दौरान हुई हवाई झड़प में एक भारतीय मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जबकि उसके पायलट को पाकिस्तान ने अपने कब्जे में ले लिया. उसे एक मार्च को भारत को सौंपा गया.

भारत और पाक के बीच हाल में तनाव उस वक्त फिर बढ़ गया जब भारत ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को रद्द कर दिया. इस पर प्रतिक्रिया स्वरूप पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों का दर्जा कम कर दिया और भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित कर दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूर्व में हुई अपनी टेलीफोन वार्ता का हवाला देते हुए खान ने कहा, 'मैंने उन्हें बताया कि भारत और पाकिस्तान दोनों जगह एक जैसे हालात हैं. मैंने उन्हें जलवायु परिवर्तन के बारे में बताया. हम एक विस्फोटक स्थिति का सामना कर रहे हैं.

अगर हमनें इस समस्या (जलवायु परिवर्तन) का हल नहीं किया तो (दोनों देशों में) पानी की कमी होगी. मैंने उन्हें बताया कि हम एक साथ कश्मीर मुद्दे का हल वार्ता के जरिये कर सकते हैं.'

पढ़ें-PAK के पास 125-250 ग्राम के परमाणु बम, इमरान के रेल मंत्री ने दिया बयान

पाकिस्तान के साथ वार्ता को लेकर भारत की तरफ से उनके प्रयासों पर 'कोई प्रतिक्रिया' नहीं मिलने पर हताशा जाहिर करते हुए खान ने कहा, 'मैं जो भी प्रयास करता हूं, भारत एक महाशक्ति की तरह व्यवहार करता है और हमसे (वार्ता के लिये) ऐसा करने और वैसा नहीं करने को कहता है. वह हमें आदेश देता है.'

उन्होंने यहां विभिन्न यूरोपीय देशों से सिखों को बताया कि पाकिस्तान सिखों को मल्टीपल वीजा जारी करेगा ताकि वे अपने पवित्र स्थलों की यात्रा कर सकें.

ZCZC
PRI GEN INT
.LAHORE FGN41
PAK-IMRAN-INDIA
Pakistan will never ever start war with India: Imran Khan
By M Zulqernain
         Lahore, Sep 2 (PTI) Pakistan will never ever start a war with India, Prime Minister Imran Khan said on Monday, amid tensions between the two nuclear-armed neighbours over Kashmir.
         "We will never ever start the war. Both Pakistan and India are nuclear powers and if tension escalates the world will face danger," Khan said while addressing a gathering of the Sikh community at the Governor's House here.
         Khan said that war is not a solution to any problem.
         "I want to tell India that war is not a solution to any problem. The winner in war is also a loser. War gives birth to host of other issues," he said.
         India has not been engaging with Pakistan since an attack on the Air Force base at Pathankot in January of 2016 by Pakistan-based terrorists, maintaining that talks and terror cannot go together.
         Early this year, tensions flared up between India and Pakistan after a suicide bomber of Pakistan-based Jaish-e-Muhammed (JeM) killed 40 CRPF personnel in Kashmir's Pulwama district.
         Amid mounting outrage, the Indian Air Force carried out a counter-terror operation, hitting the biggest JeM training camp in Balakot, deep inside Pakistan on February 26.
         The next day, Pakistan Air Force retaliated and downed a MiG-21 in an aerial combat and captured Indian pilot, who was handed over to India on March 1.
         Tension between India and Pakistan recently escalated after New Delhi revoked Jammu and Kashmir's special status. Reacting to India's move on Kashmir, Pakistan downgraded diplomatic ties with New Delhi and expelled the Indian High Commissioner.
         Recalling his previous telephonic conversation with Prime Minister Narendra Modi, Khan said, "I told him that there are similar circumstances both in Pakistan and India. I told him about the climate change. We are sitting on a ticking bomb. If we do not address this issue (climate change) there will be scarcity of water (in both countries). I told him that we together can solve the Kashmir dispute through dialogue."
         Expressing his frustration over "no response" from India for his efforts to talk to Pakistan, Khan said: "Whatever effort I made India was acting like a super power asking us to do this and not to do that (for talks). It was giving us dictation."
         He told the participating Sikhs who had come from different European countries that Pakistan would issue multiple visas to Sikhs so that they could visit their holy places. PTI MZ ZH AKJ
ZH
ZH
09022057
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 5:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.