इस्लामाबाद : जमीयत उल उलेमा एफ (JUIF) अध्यक्ष, मौलाना फजलुर रहमान ने एक बार फिर इमरान सरकार पर प्रहार किया है. उन्होंने सरकार के कार्यकाल को लेकर दावा किया कि पाकिस्तान में, प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार का जहाज डूबने वाला है.
रहमान शहर के रिंग रोड राजमार्ग पर एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा, 'पहले हम कहते थे कि अर्थव्यवस्था का जहाज हिल रहा है. अब हम गर्व से कह सकते हैं कि सरकार का जहाज डूबने वाला है.'
रहमान ने कहा, 'संविधान की खातिर शुरू किया गया सफर अब अपने गंतव्य के नजदीक है.'
आपको बता दें कि रहमान ने 27 अक्टूबर को कराची से इस्लामाबाद तक एक लंबा मार्च शुरू किया था. जो 13 दिन चला था.
पढ़ें : 'इलाज के बाद शरीफ को वापस PAK भेजें,' इमरान सरकार ने लिखा पत्र
प्रदर्शन खत्म किए जाने के बाद JUIF के एक नेता ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी देश के अन्य क्षेत्रों में अपना सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी रखेगी.
JUI-F ने साहसपूर्वक घोषणा करते हुए कहा कि जीत निकट है. साथ ही यह भी कहा कि अब पीछे मुड़कर देखना भी पाप होगा.
उन्होंने कहा कि एक करोड़ नौकरियों का वादा करने वाली सरकार ने इसके बजाय 25 लाख युवाओं को बेरोजगार किया.
जेयूआईएफ अध्यक्ष ने सरकार पर सीधा प्रहार करते हुए कहा, 'कौन ऐसी सरकार को स्वीकार कर सकता है, जिसकी डोर विदेशी हाथों में है, जबकि हमने इतने वर्षों में विदेशी शासन से छुटकारा पा लिया था.'
'