कोलंबो : मालवाहक जहाज 'एक्स-प्रेस पर्ल' पर सिंगापुर का झंडा लगा था. एक महीने पहले ही जहाज में आग लग गई थी, जो बृहस्पतिवार को डूब गया. इससे संभावित पर्यावरणीय आपदा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.
संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय प्रयास में सहयोग कर रहा है और क्षति के आकलन, मलबों को निकालने के काम और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के प्रयास में श्रीलंका की मदद कर रहा है. श्रीलंका में संयुक्त राष्ट्र की रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर हना सिंगर हम्दी ने कहा कि 'समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र में खतरनाक और हानिकारक सामग्री के घुलने से जो पर्यावरणीय आपात स्थिति पैदा हुई है उससे धरती को गंभीर क्षति हुई है. इससे तटीय क्षेत्र के लोगों के जीवन और आजीविका पर असर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें-सर्बिया में युद्ध सामग्री बनाने वाले कारखाने में विस्फोट
यूरोपीय संघ (ईयू) द्वारा मुहैया कराई गई संयुक्त राष्ट्र की तेल एवं रसायन विशेषज्ञों की टीम को श्रीलंका भेजा गया है. श्रीलंका ने आग बुझाने के प्रयास के दौरान खर्च को लेकर एक्स-प्रेस फीडर्स को चार करोड़ डॉलर का अंतरिम दावा पेश किया है. जहाज में 20 मई को आग लगी थी. श्रीलंका नौसेना का मानना है कि आग जहाज में मौजूद रसायन के चलते लगी थी जिसमें 25 टन नाइट्रिक एसिड और अन्य रसायन थे.
(पीटीआई-भाषा)