कोलंबो: रविवार को कोलंबो में जिन तीन होटलों में बम विस्फोट हुआ उनमें से एक किन्नामन ग्रांड होटल भी था.
हमले के बाद राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.जगह जगह सेना के बलों को तैनात कर दिया गया है और हर एक पर पैनी नजर रखी जा रही है.
हमले की खबर मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ इकठ्ठा होना शुरु हो गई है.लोग अपने- अपने परीजनों की तलाश में राष्ट्रीय अस्पताल पहुंच रहे हैं.
पढ़ें- श्रीलंका: आठ जगहों पर सीरियल बम धमाके, 200 से ज्यादा की मौत, सैकड़ों घायल
श्रीलंका के राज्य समाचार पत्र डेली न्यूज ने कहा कि श्रीलंका में तीन चर्चों और तीन होटलों में एक साथ हुए विस्फोट में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. 300 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी सूचना मिली है.
नेशनल हॉस्पिटल के प्रवक्ता डॉ समिंदी समरकून ने बताया कि राजधानी कोलंबो के मुख्य अस्पताल में 200 से अधिक लोगों का इलाज किया जा रहा है.