ETV Bharat / international

आठ सीरियल बम धमाकों से दहला श्रीलंका, सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम - तीन होटलों में एक साथ हुए विस्फोट

कोलंबो में हुए बम ब्लास्ट के बाद अस्पताल में इलाज करवा रहे घायल लोगों से मिलने के लिए भारी तादाद में परिजन अस्पताल पहुंच रहे हैं और राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

जांच करते सुरक्षाकर्मी
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 3:57 PM IST

Updated : Apr 21, 2019, 6:28 PM IST

कोलंबो: रविवार को कोलंबो में जिन तीन होटलों में बम विस्फोट हुआ उनमें से एक किन्नामन ग्रांड होटल भी था.

हमले के बाद राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.जगह जगह सेना के बलों को तैनात कर दिया गया है और हर एक पर पैनी नजर रखी जा रही है.

जांच करते सुरक्षाकर्मी

हमले की खबर मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ इकठ्ठा होना शुरु हो गई है.लोग अपने- अपने परीजनों की तलाश में राष्ट्रीय अस्पताल पहुंच रहे हैं.

पढ़ें- श्रीलंका: आठ जगहों पर सीरियल बम धमाके, 200 से ज्यादा की मौत, सैकड़ों घायल

श्रीलंका के राज्य समाचार पत्र डेली न्यूज ने कहा कि श्रीलंका में तीन चर्चों और तीन होटलों में एक साथ हुए विस्फोट में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. 300 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी सूचना मिली है.

नेशनल हॉस्पिटल के प्रवक्ता डॉ समिंदी समरकून ने बताया कि राजधानी कोलंबो के मुख्य अस्पताल में 200 से अधिक लोगों का इलाज किया जा रहा है.

कोलंबो: रविवार को कोलंबो में जिन तीन होटलों में बम विस्फोट हुआ उनमें से एक किन्नामन ग्रांड होटल भी था.

हमले के बाद राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.जगह जगह सेना के बलों को तैनात कर दिया गया है और हर एक पर पैनी नजर रखी जा रही है.

जांच करते सुरक्षाकर्मी

हमले की खबर मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ इकठ्ठा होना शुरु हो गई है.लोग अपने- अपने परीजनों की तलाश में राष्ट्रीय अस्पताल पहुंच रहे हैं.

पढ़ें- श्रीलंका: आठ जगहों पर सीरियल बम धमाके, 200 से ज्यादा की मौत, सैकड़ों घायल

श्रीलंका के राज्य समाचार पत्र डेली न्यूज ने कहा कि श्रीलंका में तीन चर्चों और तीन होटलों में एक साथ हुए विस्फोट में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. 300 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी सूचना मिली है.

नेशनल हॉस्पिटल के प्रवक्ता डॉ समिंदी समरकून ने बताया कि राजधानी कोलंबो के मुख्य अस्पताल में 200 से अधिक लोगों का इलाज किया जा रहा है.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
Colombo  - 21 April 2019
1. Hotel guests, security outside entrance of hotel
2. Hotel staff cleaning blood on floor
3. Wide of hotel entrance
4. Security personnel outside Cinnamon Grand hotel
5. Wide of relatives outside hospital
6. Woman crying, pan to ambulance entering hospital
STORYLINE:
One of the three hotels hit by the Easter Sunday blasts was the Cinnamon Grand in the capital Colombo.
Staff were filmed cleaning blood from the floor of the hotel after the attack, as relatives gathered at the capital's National Hospital for news of their families.
At least 129 people were killed and nearly 500 hospitalized from injuries sustained in near simultaneous blasts that rocked three churches and three hotels in Sri Lanka on Easter Sunday, Sri Lanka's state-run newspaper, the Daily News, said.
A security official told The Associated Press that the death toll was 138 people, and included worshippers and hotel guests.
National Hospital spokesman Dr. Samindi Samarakoon told the AP that more than 200 people were being treated in the capital Colombo's main hospital.
No one has claimed responsibility for the blasts.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : Apr 21, 2019, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.