ETV Bharat / international

हांगकांग: प्रदर्शनकारियों ने ब्रिटिश वाणिज्य दूतावास के बाहर निकाली रैली

हांगकांग में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने अंतराष्ट्रीय समर्थन जुटाने के मकसद से आज ब्रिटेन के वाणिज्य दूतावास के बाहर रैली की. इस दौरान एकत्रित हुए लोगों ने ब्रिटेन के ध्वज फहराये और हांगकांग को बचाओं ब्रिटेन के नारे भी लगाए. जानें पूरा विवरण

प्रदर्शनकारियों ने ब्रिटिश वाणिज्य दूतावास के बाहर की रैली
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 5:10 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 5:39 PM IST

हांगकांग: लोकतंत्र के समर्थकों ने हांगकांग लगभग एक महीने से विरोध की मुहिम छेड़ रखी है. रविवार को भी सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने लोकतांत्रिक सुधार अभियान के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने के मकसद से ब्रिटेन के वाणिज्य दूतावास के बाहर रैली की.

बता दें कि हांगकांग अर्ध स्वायत्त चीनी क्षेत्र है. इस दौरान एकत्रित हुए लोगों ने ब्रिटेन के ध्वज फहराये और हांगकांग को बचाओ ब्रिटेन के नारे भी लगाए.

लोगों ने बैनर थामे हुए कहा कि एक देश, दो व्यवस्थाओं का दौर अब खत्म हो चुका है. गौरतलब है कि हांगकांग पहले ब्रिटेन की कॉलोनी हुआ करता था. लेकिन 1997 में ब्रिटेन और चीन के बीच हुए समझौते के बाद से हांगकांग पर चीन का नियंत्रण है. बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने उस समझौते का हवाला देते हुए ब्रिटेन से हांगकांग की स्वायत्तता सुनिश्चित करने की अपील की.

हांगकांग में प्रदर्शनकारियों ने ब्रिटिश वाणिज्य दूतावास के बाहर की रैली

प्रदर्शनकारियों ने इससे पहले एक सितंबर को भी ब्रिटेन के वाणिज्य दूतावास के बाहर रैली निकाली थी. इसके अलावा उसने पिछले सप्ताहांत अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के बाहर भी रैली निकाली थी.

पढ़ें: हांगकांग में प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप से की मदद की अपील

दरअसल चीन ने हांगकांग के लिए एक प्रत्यपर्ण विधेयक पेश किया था.यह कानून हांगकांग के मुख्य कार्यकारी और अदालतों को उन देशों के प्रत्यपर्ण

अनुरोंधों को प्रक्रिया में लाने की अनुमति देगा जिनके साथ पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश का औपचारिक हस्तांतरण समझौता नहीं है. बता दें कि इसमें चीन, ताइवान और मकाओ शामिल हैं. जिन्हें बिना विधायी पर्यवेक्षण के हस्तांतरण की इजाजत होगी.

हांगकांग: लोकतंत्र के समर्थकों ने हांगकांग लगभग एक महीने से विरोध की मुहिम छेड़ रखी है. रविवार को भी सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने लोकतांत्रिक सुधार अभियान के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने के मकसद से ब्रिटेन के वाणिज्य दूतावास के बाहर रैली की.

बता दें कि हांगकांग अर्ध स्वायत्त चीनी क्षेत्र है. इस दौरान एकत्रित हुए लोगों ने ब्रिटेन के ध्वज फहराये और हांगकांग को बचाओ ब्रिटेन के नारे भी लगाए.

लोगों ने बैनर थामे हुए कहा कि एक देश, दो व्यवस्थाओं का दौर अब खत्म हो चुका है. गौरतलब है कि हांगकांग पहले ब्रिटेन की कॉलोनी हुआ करता था. लेकिन 1997 में ब्रिटेन और चीन के बीच हुए समझौते के बाद से हांगकांग पर चीन का नियंत्रण है. बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने उस समझौते का हवाला देते हुए ब्रिटेन से हांगकांग की स्वायत्तता सुनिश्चित करने की अपील की.

हांगकांग में प्रदर्शनकारियों ने ब्रिटिश वाणिज्य दूतावास के बाहर की रैली

प्रदर्शनकारियों ने इससे पहले एक सितंबर को भी ब्रिटेन के वाणिज्य दूतावास के बाहर रैली निकाली थी. इसके अलावा उसने पिछले सप्ताहांत अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के बाहर भी रैली निकाली थी.

पढ़ें: हांगकांग में प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप से की मदद की अपील

दरअसल चीन ने हांगकांग के लिए एक प्रत्यपर्ण विधेयक पेश किया था.यह कानून हांगकांग के मुख्य कार्यकारी और अदालतों को उन देशों के प्रत्यपर्ण

अनुरोंधों को प्रक्रिया में लाने की अनुमति देगा जिनके साथ पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश का औपचारिक हस्तांतरण समझौता नहीं है. बता दें कि इसमें चीन, ताइवान और मकाओ शामिल हैं. जिन्हें बिना विधायी पर्यवेक्षण के हस्तांतरण की इजाजत होगी.

ZCZC
PRI GEN INT
.HONGKONG FGN4
HK-PROTESTS
Hong Kong protesters rally for support at British Consulate
         Hong Kong, Sep 15 (AP) Hundreds of demonstrators rallied Sunday outside the British Consulate in Hong Kong, stepping up calls for international support in their months-long campaign for democratic reforms in the semi-autonomous Chinese territory.
         Those gathered waved British flags, sang "God save the Queen" and chanted "UK save Hong Kong." With banners declaring "one country, two systems is dead," they repeated calls for Hong Kong's former colonial ruler to ensure the city's autonomy is upheld under agreements made when it ceded power to China in 1997.          Demonstrators held similar rallies Sept.1 at the British facility and last weekend at the US Consulate.
         The protests were triggered in June by an extradition bill that many saw as an example of China's increasing intrusion and a chipping away at Hong Kong's freedoms and rights, many of which are not accorded to mainland China.
         The government promised this month to withdraw the bill, which would have allowed some criminal suspects to be sent to mainland China for trial, but protesters have widened their demands to include direct elections for the city's leaders and police accountability.
         The summer of protest has seen clashes between protesters and Hong Kong's police, who demonstrators have accused of abuses. More than 1,300 people have been arrested since June.
         The unrest has further battered Hong Kong's economy, which was already reeling from the US-China trade war. It is also seen as an embarrassment to China's ruling Communist Party ahead of October 1 National Day celebrations.
         There were plans to converge later Sunday at the Causeway Bay shopping district in defiance of a police ban of a rally by the Civil Human Rights Front.
         Police also banned the group's August 31 march but protesters turned up anyway. Clashes erupted that night, with police storming a subway car and hitting passengers with batons and pepper spray.
         Pro-democracy protesters and supporters of the central government in Beijing clashed Saturday at a shopping mall and several public places. Police arrested more than a dozen people and hospital authorities said 25 were injured.
         The violence amid the mid-autumn festival holiday came after several nights of peaceful rallies that featured protesters belting out a new protest song in mass singing at shopping malls. Thousands of people also carried lanterns with pro-democracy messages in public areas and formed illuminated human chains on two of the city's peaks on Friday night to mark the major Chinese festival. (AP)

AMS
09151200
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.