ETV Bharat / international

कोविड-19 : हांगकांग में 12 साल और इससे अधिक आयु के बच्चों का टीकाकरण होगा शुरू

कोरोना के कहर को देखते हुए हांगकांग में 12 वर्ष की 15 वर्ष की उम्र के बच्चों को अब टीके लगाे जाएंगे. अन्य कई देशों में भी बच्चों को टीके लगाने शुरू कर दिए गए हैं.

vaccination
vaccination
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 6:08 PM IST

हांगकांग : हांगकांग में टीकाकरण दर बढ़ाने के लक्ष्य से 12 साल और उससे अधिक आयु के बच्चों को कोविड-19 रोधी टीके लगाने शुरू किए जाएंगे.

सरकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि वे 12 से 15 वर्ष की आयु के करीब 2,40,000 बच्चों को शुक्रवार से टीके लगाना शुरू करेंगे.

यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब हांगकांग अपनी 75 लाख की आबादी का टीकाकरण जल्द करने की कोशिश कर रही है. फरवरी अंत में टीकाकरण शुरू होने के बाद से केवल 15 प्रतिशत से अधिक लोगों का ही पूर्ण टीकाकरण हो सका है.

सिविल सेवा के सचिव पैट्रिक निप ने कहा, सरकार किशोरों और छात्रों के टीकाकरण को काफी महत्व देती है और सरकार उम्मीद कर रही है कि जल्द ही छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को टीके लगेंगे.

आयु 18 वर्ष से कम होने की वजह से बच्चों को टीका लगाने के लिए उनके अभिभावकों की अनुमति की जरूरत होगी.

स्वास्थ्य मंत्री सोफिया चानो ने अभिभावकों से उनके बच्चों को टीका लगाने की अनुमति देने का आग्रह किया ताकि उन्हें जल्द से जल्द अपने सामान्य जीवन जीने के लिए स्कूल वापस जाने में मदद मिले.

पढ़ें :- कनाडा ने फाइजर के टीके को 12 से 16 वर्ष के किशोरों के लिए अधिकृत किया

हांगकांग में 'फाइज़र', जिसे शहर में 'बायोएनटेक' के नाम से जाना जाता है और चीन निर्मित 'सिनोवैक' टीका लगाया जा रहा है.

हांगकांग के अधिकारियों का कहना है कि 'फाइज़र' का टीका लगवाने को इच्छुक लोग खुराक समाप्त होने से पहले अगस्त अंत तक टीका लगवा लें और जिन केन्द्रों पर 'फाइज़र' के टीके लगाए जा रहे हैं, वे सितम्बर तक बंद हो जाएंगे.

हांगकांग में पिछले सप्तह 17 वर्षीय एक किशोरी संक्रमित पाई गई थी, उससे पहले छह सप्ताह तक यहां संक्रमण का कोई मामला नहीं था. किशोरी ने कहीं की भी यात्रा नहीं की थी. किशोरी की मां और बहन भी संक्रमित पाई गई हैं.

(एपी)

हांगकांग : हांगकांग में टीकाकरण दर बढ़ाने के लक्ष्य से 12 साल और उससे अधिक आयु के बच्चों को कोविड-19 रोधी टीके लगाने शुरू किए जाएंगे.

सरकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि वे 12 से 15 वर्ष की आयु के करीब 2,40,000 बच्चों को शुक्रवार से टीके लगाना शुरू करेंगे.

यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब हांगकांग अपनी 75 लाख की आबादी का टीकाकरण जल्द करने की कोशिश कर रही है. फरवरी अंत में टीकाकरण शुरू होने के बाद से केवल 15 प्रतिशत से अधिक लोगों का ही पूर्ण टीकाकरण हो सका है.

सिविल सेवा के सचिव पैट्रिक निप ने कहा, सरकार किशोरों और छात्रों के टीकाकरण को काफी महत्व देती है और सरकार उम्मीद कर रही है कि जल्द ही छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को टीके लगेंगे.

आयु 18 वर्ष से कम होने की वजह से बच्चों को टीका लगाने के लिए उनके अभिभावकों की अनुमति की जरूरत होगी.

स्वास्थ्य मंत्री सोफिया चानो ने अभिभावकों से उनके बच्चों को टीका लगाने की अनुमति देने का आग्रह किया ताकि उन्हें जल्द से जल्द अपने सामान्य जीवन जीने के लिए स्कूल वापस जाने में मदद मिले.

पढ़ें :- कनाडा ने फाइजर के टीके को 12 से 16 वर्ष के किशोरों के लिए अधिकृत किया

हांगकांग में 'फाइज़र', जिसे शहर में 'बायोएनटेक' के नाम से जाना जाता है और चीन निर्मित 'सिनोवैक' टीका लगाया जा रहा है.

हांगकांग के अधिकारियों का कहना है कि 'फाइज़र' का टीका लगवाने को इच्छुक लोग खुराक समाप्त होने से पहले अगस्त अंत तक टीका लगवा लें और जिन केन्द्रों पर 'फाइज़र' के टीके लगाए जा रहे हैं, वे सितम्बर तक बंद हो जाएंगे.

हांगकांग में पिछले सप्तह 17 वर्षीय एक किशोरी संक्रमित पाई गई थी, उससे पहले छह सप्ताह तक यहां संक्रमण का कोई मामला नहीं था. किशोरी ने कहीं की भी यात्रा नहीं की थी. किशोरी की मां और बहन भी संक्रमित पाई गई हैं.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.