ETV Bharat / international

जरदारी जेल मे ए-क्लास की सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं : बिलावल भुट्टो

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने आज कहा कि उनके पिता पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी जेल में एसी का इस्तेमाल नहीं कर रहें है. पढ़ें पूरी खबर...

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 6:15 PM IST

इस्लामाबादः पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने आज कहा कि उनके पिता पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी जेल में एसी का इस्तेमाल नहीं कर रहें है.
कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घोषणा की थी कि जेल में बंद विपक्षी नेता कि ए क्लास की सुविधा वापस ले ली जायेगी.

93 वर्ष के जरदारी पाकिस्तान कि पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पति है. इनको 1 जुलाई को भ्रष्टाचार के मामले में नेशनल एकांउटबिलटी ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया था.

पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल अपनी बहन आसिफा के साथ जरदारी की हिरासत को लेकर सुनवाई में शामिल होने आए थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जब मैं आखिरी बार अपने पिता से मिला था तो वे जेल में एसी का प्रयोग नहीं कर रहें थे.

पढ़ें-फ्रीडमैनःट्रंप भारत के लिए जितना खतरा लगते हैं उससे कहीं ज्यादा खतरे में डाल सकते हैं

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि जब मैं और आसिफा जेल में जरदारी से मुलाकात करने गये थे तो उन्होंने एसी बंद कर रखा था तो हमने इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उनके लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है. इसके बाद हम लोगों ने उनसे सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं का उपयोग करने के लिए कहा.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान की अमेरिकी यात्रा के बाद से उनके पिता एसी का इस्तेमाल नहीं कर रहे है. गौरतलब है कि इमरान ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज औैर आसिफ अली जरदारी की ए श्रेणी की सुविधाएं वापस ले ली जायेगी.

69 वर्षीय नवाज शरीफ दिसंबर 2018 से लाहौर के लखपत जेल में सात साल की सजा काट रहें है. पाकिस्तान कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से पनामा पेपर मामले में दिए गए आदेश के बाद एक जवाबदेही अदालत द्वारा भ्रष्टाचार के तीन मामलों में से एक में दोषी ठहराये जाने के बाद सजा काट रहें है. पीपीपी के अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी के पास तानाशाही से लड़ने की महारत हासिल है. साथ में कहा कि कठपुतली सरकार से उनकी कोई प्रतियोगिता नहीं है.

बिलावल ने कहा कि हम लोकतंत्र में 1973 की व्यवस्था में हुए 18वें संशोधन और मीडिया की स्वतंत्रता के साथ कोई समझौता नहीं करेंगें.

पाकिस्तान के 11वें राष्ट्रपति जरदारी ने 2008 से 2013 तक फर्जी खातों से किसी भी लिंक में इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि यह आरोप सत्तारुढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी द्वारा विपक्षी नेताओं को बदनाम करने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा था.

इस्लामाबादः पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने आज कहा कि उनके पिता पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी जेल में एसी का इस्तेमाल नहीं कर रहें है.
कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घोषणा की थी कि जेल में बंद विपक्षी नेता कि ए क्लास की सुविधा वापस ले ली जायेगी.

93 वर्ष के जरदारी पाकिस्तान कि पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पति है. इनको 1 जुलाई को भ्रष्टाचार के मामले में नेशनल एकांउटबिलटी ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया था.

पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल अपनी बहन आसिफा के साथ जरदारी की हिरासत को लेकर सुनवाई में शामिल होने आए थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जब मैं आखिरी बार अपने पिता से मिला था तो वे जेल में एसी का प्रयोग नहीं कर रहें थे.

पढ़ें-फ्रीडमैनःट्रंप भारत के लिए जितना खतरा लगते हैं उससे कहीं ज्यादा खतरे में डाल सकते हैं

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि जब मैं और आसिफा जेल में जरदारी से मुलाकात करने गये थे तो उन्होंने एसी बंद कर रखा था तो हमने इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उनके लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है. इसके बाद हम लोगों ने उनसे सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं का उपयोग करने के लिए कहा.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान की अमेरिकी यात्रा के बाद से उनके पिता एसी का इस्तेमाल नहीं कर रहे है. गौरतलब है कि इमरान ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज औैर आसिफ अली जरदारी की ए श्रेणी की सुविधाएं वापस ले ली जायेगी.

69 वर्षीय नवाज शरीफ दिसंबर 2018 से लाहौर के लखपत जेल में सात साल की सजा काट रहें है. पाकिस्तान कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से पनामा पेपर मामले में दिए गए आदेश के बाद एक जवाबदेही अदालत द्वारा भ्रष्टाचार के तीन मामलों में से एक में दोषी ठहराये जाने के बाद सजा काट रहें है. पीपीपी के अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी के पास तानाशाही से लड़ने की महारत हासिल है. साथ में कहा कि कठपुतली सरकार से उनकी कोई प्रतियोगिता नहीं है.

बिलावल ने कहा कि हम लोकतंत्र में 1973 की व्यवस्था में हुए 18वें संशोधन और मीडिया की स्वतंत्रता के साथ कोई समझौता नहीं करेंगें.

पाकिस्तान के 11वें राष्ट्रपति जरदारी ने 2008 से 2013 तक फर्जी खातों से किसी भी लिंक में इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि यह आरोप सत्तारुढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी द्वारा विपक्षी नेताओं को बदनाम करने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा था.

ZCZC
PRI GEN INT
.ISLAMABAD FGN23
PAK-ZARDARI
Pakistan's former president Asif Ali Zardari not using AC in jail: Bilawal
         Islamabad, Jul 29 (PTI) Pakistan's former president Asif Ali Zardari was not using an air conditioner (AC) in prison, his son Bilawal Bhutto Zardari said on Monday, days after Prime Minister Imran Khan announced that A-class jail facilities for jailed opposition leaders would be withdrawn.
         Zardari, the 63-year-old husband of the country's first woman prime minister Benazir Bhutto, was arrested by the National Accountability Bureau in a corruption case on July 1.
         Bilawal, the Chairman of the Pakistan Peoples Party, who along with sister Aseefa attended the remand hearing of Zardari, told reporters that he found that his father was not using the AC facility during his last visit to the prison.
         "When I and Aseefa went to meet President Zardari in jail he himself had the AC shut. When we asked him about this, he replied this was not something big for him. I and Assefa are asking him to use this facility," Bilawal was quoted as saying by the Geo TV.
         Bilawal said the former president was not using the AC facility after Prime Minister Khan during his recent visit to the US announced that A-class jail facilities for jailed former prime minister Nawaz Sharif and Zardari would be withdrawn.
         Sharif, 69, has been serving a seven-year prison term at the Kot Lakhpat Jail in Lahore since December 24, 2018 when an accountability court convicted him in one of the three corruption cases filed in the wake of the apex court's July 28, 2017 order in Panama Papers case.
         The PPP chief said his party had a legacy of battling dictatorship and this "puppet" government was no contest for them.
         "We will not compromise on democracy, 18th amendment, 1973 system and media independence," said Bilawal.
         Zardari, the 11th President of Pakistan from 2008 to 2013, has denied any link with the fake accounts. He has said the allegation was part of a vilification campaign by the ruling Pakistan Tehreek-e-Insaf party to malign opposition leaders.
         His political career has been overshadowed by the allegations of corruption due to which he has spent several years in custody although he was never convicted. PTI
ZH
ZH
07291702
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.