ETV Bharat / international

हांगकांग में हाईस्कूल के छात्रों का विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : Aug 23, 2019, 11:05 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 1:15 AM IST

प्रत्यर्पण विधेयक के खिलाफ गुरुवार को हांगकांग में हाई स्कूल के छात्रों ने प्रदर्शन किया.इस दौरान उन्होंने ' स्वतंत्र हांगकांग' और ' हमारे समय की क्रांति' जैसे नारे लगाए

हांगकांग में विरोध प्रदर्शन

हांगकांग: गुरुवार को हांगकांग में हाई स्कूल के छात्रों की एक भीड़ शहर के एक चौराहे पर इकठ्ठी हुई. ताकि वो राजनीतिक सुधारों के लिए सरकार के विरोध के लिए रैली कर सकें.

इस दौरान सैंकड़ों युवकों ने काले कपड़े पहन कर रैली निकाली और जनकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके अलावा कई अन्य समूहों द्वारा प्रदर्शन किया गया.

इस दौरान उन्होंने ' स्वतंत्र हांगकांग' और ' हमारे समय की क्रांति' जैसे नारे लगाए और शहर के राजनीतिक भविष्य पर चर्चा करने के लिए समूहों में बंटने से पहले कदम बढ़ाने के लिए हांगकांग के बीजिंग समर्थित नेता कैरी लैम को बुलाया.

हांगकांग में विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रही एक छात्र ने कहा कि हम केवल यह आशा करते हैं कि सरकार हमारी इच्छा को समझ सकती है, कि वे हमें जवाब दे सकते हैं और जिस तरह से काम कर रहे हैं उस तथ्य को बदलने के लिए कि हम युवा हैं तब भी हम बाहर आए.

पढ़ें- हांगकांग में प्रदर्शनकारियों ने बनाई 40 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला

वहीं, प्रदर्शन कर रही एक छात्रा ने कहा कि मैं यहां आई क्योंकि मैं समझती हूं कि हांगकांग में एक छात्र के रूप में हमें हांगकांग के लिए खड़ा होना चाहिए.हाल ही में यहां जो हुआ उसे लेकर, हम अब और चुप नहीं रह सकते.

जबकि एक और अन्य छात्र ने कहा कि जून के बाद से भयानक घटनाएं हो रही हैं और सरकार अभी भी हमें कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया देने को तैयार नहीं है. हम वास्तव में उससे नाराज हैं. इसलिए, मैं आज अपनी राय व्यक्त करने के लिए बाहर आता हूं.

प्रत्यर्पण विधेयक को लेकर जून में विरोध प्रदर्शन भड़क उठा था. प्रशासन ने मसौदा विधेयक को 15 जून को वापस ले लिया, और शहर के नेता कैरी लैम ने बाद में इसे रद्द घोषित कर दिया. तभी से प्रदर्शनकारी इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतर आए हैं.

बता दें कि पिछले दो महीने से हांगकांग में हिंसक विरोध प्रदर्शनों हो रहे हैं.जिसका नेतृत्व युवा कर रहे हैं. इन प्रदर्शनों के माध्यम से वो लोग एक अलोकप्रिय प्रत्यर्पण बिल और पूर्ण लोकतंत्र को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

गौरतलब है कि यह विरोध प्रदर्शन एक प्रत्यर्पण विधेयक के खिलाफ शुरू हुआ है, जिसे हांगकांग सरकार ने निलंबित कर दिया है. ये प्रदर्शन पिछले लगभग 11 सप्ताह से चल रहा है.

हांगकांग: गुरुवार को हांगकांग में हाई स्कूल के छात्रों की एक भीड़ शहर के एक चौराहे पर इकठ्ठी हुई. ताकि वो राजनीतिक सुधारों के लिए सरकार के विरोध के लिए रैली कर सकें.

इस दौरान सैंकड़ों युवकों ने काले कपड़े पहन कर रैली निकाली और जनकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके अलावा कई अन्य समूहों द्वारा प्रदर्शन किया गया.

इस दौरान उन्होंने ' स्वतंत्र हांगकांग' और ' हमारे समय की क्रांति' जैसे नारे लगाए और शहर के राजनीतिक भविष्य पर चर्चा करने के लिए समूहों में बंटने से पहले कदम बढ़ाने के लिए हांगकांग के बीजिंग समर्थित नेता कैरी लैम को बुलाया.

हांगकांग में विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रही एक छात्र ने कहा कि हम केवल यह आशा करते हैं कि सरकार हमारी इच्छा को समझ सकती है, कि वे हमें जवाब दे सकते हैं और जिस तरह से काम कर रहे हैं उस तथ्य को बदलने के लिए कि हम युवा हैं तब भी हम बाहर आए.

पढ़ें- हांगकांग में प्रदर्शनकारियों ने बनाई 40 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला

वहीं, प्रदर्शन कर रही एक छात्रा ने कहा कि मैं यहां आई क्योंकि मैं समझती हूं कि हांगकांग में एक छात्र के रूप में हमें हांगकांग के लिए खड़ा होना चाहिए.हाल ही में यहां जो हुआ उसे लेकर, हम अब और चुप नहीं रह सकते.

जबकि एक और अन्य छात्र ने कहा कि जून के बाद से भयानक घटनाएं हो रही हैं और सरकार अभी भी हमें कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया देने को तैयार नहीं है. हम वास्तव में उससे नाराज हैं. इसलिए, मैं आज अपनी राय व्यक्त करने के लिए बाहर आता हूं.

प्रत्यर्पण विधेयक को लेकर जून में विरोध प्रदर्शन भड़क उठा था. प्रशासन ने मसौदा विधेयक को 15 जून को वापस ले लिया, और शहर के नेता कैरी लैम ने बाद में इसे रद्द घोषित कर दिया. तभी से प्रदर्शनकारी इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतर आए हैं.

बता दें कि पिछले दो महीने से हांगकांग में हिंसक विरोध प्रदर्शनों हो रहे हैं.जिसका नेतृत्व युवा कर रहे हैं. इन प्रदर्शनों के माध्यम से वो लोग एक अलोकप्रिय प्रत्यर्पण बिल और पूर्ण लोकतंत्र को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

गौरतलब है कि यह विरोध प्रदर्शन एक प्रत्यर्पण विधेयक के खिलाफ शुरू हुआ है, जिसे हांगकांग सरकार ने निलंबित कर दिया है. ये प्रदर्शन पिछले लगभग 11 सप्ताह से चल रहा है.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
   
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
Hong Kong - 22 August 2019
1. Wide of high school students chanting (Cantonese): "Liberate Hong Kong, Revolution of our times" during anti-government rally
2. Students applauding
3. Various of students at rally
4. Tilt-up of protest holding poster reading (Mandarin): "God bless Hong Kong"
5. Wide of students
6. SOUNDBITE (Cantonese) Petro Yeung, Student:
"We only hope that the government could understand our will, that they could respond to us and change the way they work given the fact that we came out even though we are young."
7. SOUNDBITE (English) Sherry Wu, Student
"The reason I came here is because I think that as a student in Hong Kong we should stand up for Hong Kong. As what happened recently here, we couldn't stay silent anymore."
8. SOUNDBITE (Cantonese) Anson Ling, Student
"Since June, there have been horrible incidents happening and the government is still not willing to give us any positive response. We are really angry with that. So, I come out today to express my own opinion."
9. Various of rally
STORYLINE:
High school students thronged a square in downtown Hong Kong Thursday to rally for political reforms as residents gird for further anti-government protests.
Hundreds of teenagers, wearing black and holding umbrellas in the oppressive heat turned out for the rally, one of many demonstrations organised by different groups.
They chanted "Liberate Hong Kong" and "Revolution of our times" and called for Hong Kong's Beijing-backed leader, Carrie Lam, to step down before breaking into groups to discuss the city's political future.
Hong Kong has been gripped by sometimes violent protests for more than two months, led by young people demanding the withdrawal of an unpopular extradition bill and full democracy.
The bill, which would have seen suspects extradited to mainland China where the judiciary is not independent, was eventually shelved.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : Sep 28, 2019, 1:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.