काबुल : अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा हाल ही में हुई झड़पों में नौ लोग मारे गए थे. जिस पर अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद हरजई ने निंदा करते हुए पाकिस्तान से अफगानिस्तान के साथ एक सभ्य और मैत्रीपूर्ण संबंध बनाने की अपील की है.
करजई ने बताया, 'वह एक बार फिर पाकिस्तान सरकार से अफगानिस्तान के साथ एक सभ्य और मैत्रीपूर्ण संबंध बनाने का आह्वान कर रहे हैं.'
अफगान मीडिया ने 31 जुलाई को रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान सीमा पर कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक जिले में तोपों से पूरी रात हमले किए थे. जिसमें रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया था.
पढ़ें - अफगानिस्तान : काबुल की मस्जिद में बम धमाका, चार लोगों की मौत
सीमा पार से गोलाबारी में नौ अफगान नागरिक मारे गए और 50 अन्य घायल हो गए.