ETV Bharat / international

500 दिनों के बाद रिहा हुए 2 पत्रकार, परिजनों के बीच पहुंच मनाया जश्न - क्याव सू ओ

ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट को तोड़ने के लिए म्यांमार में जेल गए रॉयटर्स के 2 पत्रकार मंगलवार को 500 से अधिक दिनों के बाद सलाखों से बाहर आ गए हैं. उन्हें रोहिंग्या की समस्या पर एक रिपोर्ट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.

वा लोन और क्याव सू ओ
author img

By

Published : May 7, 2019, 10:52 PM IST

Updated : May 8, 2019, 12:03 AM IST

यांगून : म्यांमार में जेल में बंद समाचार एजेंसी रायटर्स के दो पत्रकारों - वा लोन और क्याव सू ओ को राष्ट्रपति द्वारा माफी देने के बाद रिहा कर दिया गया. उन्हें सितंबर में दोषी ठहराया गया था और सात साल की जेल की सजा सुनाई गई थी.

etvbharat
अपनी बीवी और बच्ची से मिलते क्याव सू ओ

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, म्यांमार के नववर्ष के आस-पास राष्ट्रपति कैदियों की सजा माफ करते हैं. इसी के तहत हजारों अन्य कैदियों के साथ ही दोनों पत्रकारों को भी रिहाई मिल गई.

etvbharat
वा लोन उपनी बच्ची के साथ.

यांगून के बाहरी इलाके में बनी जेल से रिहा होने के बाद वा लोन (Wa Lone) ने कहा कि 'मैं अपने परिवारजनों और दोस्तों से मिलने के लिए बेहद उत्साहित हूं.'

क्याव सू ओ (Kyaw Soe Oo) ने कहा कि 'मैं बेसबरी से अपने परिवार से मिलने का इंतजार कर रहा हूं और आज रात उनके साथ सिनेमा देखने भी जाउंगा.'

etvbharat
परिवार से मिले दोनों पत्रकार.

पढ़ेंः प्रधानमंत्री के सिर पर दे मारा अंडा, देखिए वीडियो

लोन और सू ओ को ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था और पिछले साल सितंबर में उन्हें सात साल जेल की सजा सुनाई गई थी.

etvbharat
अपनी पत्नि और बेटी को गले लगाते वा लोन.

उन्हें यह सजा तब दी गई थी जब इन्होंने साल 2017 में सरकारी सुरक्षा बलों द्वारा एक सैन्य अभियान के दौरान 10 रोहिंग्या मुस्लिमों को मारे जाने की रिपोर्टिग की थी.

देखें वीडियो.

उन्हें जेल में डाले जाने की विश्व भर में निंदा की गई थी और इसे म्यांमार में प्रेस की आजादी पर हमला बताया गया था.

पिछले महीने पत्रकारों को अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टिंग के लिए पुलित्जर पुरस्कार मिला था जो पत्रकारिता के सर्वोच्च सम्मानों में से एक है.

यांगून : म्यांमार में जेल में बंद समाचार एजेंसी रायटर्स के दो पत्रकारों - वा लोन और क्याव सू ओ को राष्ट्रपति द्वारा माफी देने के बाद रिहा कर दिया गया. उन्हें सितंबर में दोषी ठहराया गया था और सात साल की जेल की सजा सुनाई गई थी.

etvbharat
अपनी बीवी और बच्ची से मिलते क्याव सू ओ

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, म्यांमार के नववर्ष के आस-पास राष्ट्रपति कैदियों की सजा माफ करते हैं. इसी के तहत हजारों अन्य कैदियों के साथ ही दोनों पत्रकारों को भी रिहाई मिल गई.

etvbharat
वा लोन उपनी बच्ची के साथ.

यांगून के बाहरी इलाके में बनी जेल से रिहा होने के बाद वा लोन (Wa Lone) ने कहा कि 'मैं अपने परिवारजनों और दोस्तों से मिलने के लिए बेहद उत्साहित हूं.'

क्याव सू ओ (Kyaw Soe Oo) ने कहा कि 'मैं बेसबरी से अपने परिवार से मिलने का इंतजार कर रहा हूं और आज रात उनके साथ सिनेमा देखने भी जाउंगा.'

etvbharat
परिवार से मिले दोनों पत्रकार.

पढ़ेंः प्रधानमंत्री के सिर पर दे मारा अंडा, देखिए वीडियो

लोन और सू ओ को ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था और पिछले साल सितंबर में उन्हें सात साल जेल की सजा सुनाई गई थी.

etvbharat
अपनी पत्नि और बेटी को गले लगाते वा लोन.

उन्हें यह सजा तब दी गई थी जब इन्होंने साल 2017 में सरकारी सुरक्षा बलों द्वारा एक सैन्य अभियान के दौरान 10 रोहिंग्या मुस्लिमों को मारे जाने की रिपोर्टिग की थी.

देखें वीडियो.

उन्हें जेल में डाले जाने की विश्व भर में निंदा की गई थी और इसे म्यांमार में प्रेस की आजादी पर हमला बताया गया था.

पिछले महीने पत्रकारों को अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टिंग के लिए पुलित्जर पुरस्कार मिला था जो पत्रकारिता के सर्वोच्च सम्मानों में से एक है.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
++NO CUTAWAYS AVAILABLE - SOUNDBITES SEPARATED BY BLACK++
AGENCY POOL - AP CLIENTS ONLY
Yangon - 7 May 2019
1. SOUNDBITE (English) Wa Lone, released journalist
"We're really happy and excited to see our family and colleagues. I don't know what to say, we're very excited."
++BLACK++
2. SOUNDBITE (Burmese) Kyaw Soe Oo, released journalist
"I really want to meet my family and I am supposed to go to the cinema with my family tonight."
++BLACK++
3. SOUNDBITE (English) Wa Lone, released journalist
(Question: What are you going to say to Pan Ei when you see her?)
"I usually bring iced coffee for her, all the time, being home late, so I will buy coffee for her and I will say how much I love her and how much I love my family."
4. Kyaw Soe Oo looking at of car window
5. Journalists welcomed by waiting family and colleagues
6. Various of journalists and families posing for photo
6. Various of journalists with their daughters
7. Various of reunion
STORYLINE:
Two Reuters journalists were reunited with their families and colleagues on Tuesday after being released from prison in Myanmar.
Wa Lone and Kyaw Soe Oo had been sentenced to seven years in jail for breaking the Official Secrets Act.
But they were freed after Myanmar's President Win Myint issued a blanket pardon for 6,520 prisoners.
At the time of their arrest, the men were working on a report about a massacre of Rohingya Muslim men by security forces in a village in northern Rakhine state.
Last month, the reporters shared with their colleagues the Pulitzer Prize for international reporting, one of journalism's highest honours.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : May 8, 2019, 12:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.