ETV Bharat / international

PAK के लिए ऐतिहासिक है 'यौम-ए-तकबीर', जानें नवाज शरीफ का कनेक्शन - पनामा पेपर्स

पाक परमाणु परीक्षणों की 21 वर्षगांठ के मौके पर भ्रष्टाचार मामले में सात साल की सजा काट रहे नवाज शरीफ ने जेल से बयान दिया. नवाज ने अपने बयान में क्या कुछ कहा जानें....

'यॉम ए तकबीर' पर बोले नवाज शरीफ
author img

By

Published : May 28, 2019, 9:29 PM IST

इस्लामाबादः पाक परमाणु परीक्षणों की 21 वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि देश को परमाणु शक्ति बनाने के उनके फैसले से ही पाक रक्षा क्षेत्र में अपराजेय बना है.

पाकिस्तान की जेल में 7 सालों के कारावास की सजा भुगत रहे नवाज शरीफ ने मंगलवार को यह बयान दिया.

बता दें 28 मई 1998 को बलूचिस्तान के छगी में पांच परमाणु परीक्षण किए. यह परमाणु परीक्षण नवाज शरीफ के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान हुए थे. उस दिन से पाकिस्तान में यह दिन 'यॉम ए तकबीर' के रूप में मनाया जाता है.

11 मई को भारत द्वारा पोखरण में सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण किए जाने के कुछ दिनों बाद पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण हुए थे.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) द्वारा ट्विटर हैंडल के जरिये साझा अपने बयान में इमरान ने कहा, '28 मई पाकिस्तान के इतिहास का एक अविस्मरणीय दिन है. इस दिन, देश की रक्षा को परमाणु शक्ति के रूप में विश्व मानचित्र पर लाया गया था.'

nawazsharifetvbharat
पाकिस्तान मुस्लिम लीग का ट्वीट

बता दें, इमरान खान कोट लखपत जेल में भ्रष्टाचार के मामले में सात साल की सजा काट रहे हैं जेल से दिए अपने बयान में उन्होंने कहा, 'यॉम ए तकबीर' देश के सम्मान का दिन है, देश की अभूतपूर्व वीरता का प्रतीक है. यह देश के दुश्मनों को भी संदेश देता है कि पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी दुस्साहस के मामले में परिणाम गंभीर होंगे.

शरीफ ने कहा कि उनकी सरकार को परमाणु परीक्षणों के मामले में आर्थिक प्रतिबंधों की धमकी दी गई थी.

पढ़ेंः गुरुनानक महल पर पाक ने जारी किया बयान, सिख समुदाय में गुस्सा

उन्होंने यह भी कहा कि 'परीक्षणों का संचालन न करने के लिए पाकिस्तान को अरबों डॉलर की पेशकश की गई थी. लेकिन मैंने सभी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए परीक्षणों को आगे बढ़ाया.'

पीएमएल-एन प्रमुख ने दावा किया कि चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर की उनकी मंजूरी के तहत देश को एक आर्थिक शक्ति बनाने के लिए बाहरी ताकतों ने उनके खिलाफ गहरी साजिश रची.

जिसके कारण उन्हें पहले निर्वासन पर जाने के लिए मजबूर किया गया और बाद में जेल की सजा सुनाई गई.

उन्होंने कहा, 'एकान्त कारावास में, मैं राष्ट्र को आश्वस्त करता हूं कि मैं लोगों के संवैधानिक अधिकारों, लोगों के मतदान के अधिकार, देश की सुरक्षा और संप्रभुता से कभी समझौता नहीं करूंगा.'

आपको बता दें, पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ 24 दिसंबर, 2018 से जेल में सात साल की कैद की सजा काट रहे हैं, अदालत ने उन्हें 28 जुलाई, 2017 के आदेश में पनामा पेपर्स मामले में दायर तीन भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी ठहराया था.

इस्लामाबादः पाक परमाणु परीक्षणों की 21 वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि देश को परमाणु शक्ति बनाने के उनके फैसले से ही पाक रक्षा क्षेत्र में अपराजेय बना है.

पाकिस्तान की जेल में 7 सालों के कारावास की सजा भुगत रहे नवाज शरीफ ने मंगलवार को यह बयान दिया.

बता दें 28 मई 1998 को बलूचिस्तान के छगी में पांच परमाणु परीक्षण किए. यह परमाणु परीक्षण नवाज शरीफ के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान हुए थे. उस दिन से पाकिस्तान में यह दिन 'यॉम ए तकबीर' के रूप में मनाया जाता है.

11 मई को भारत द्वारा पोखरण में सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण किए जाने के कुछ दिनों बाद पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण हुए थे.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) द्वारा ट्विटर हैंडल के जरिये साझा अपने बयान में इमरान ने कहा, '28 मई पाकिस्तान के इतिहास का एक अविस्मरणीय दिन है. इस दिन, देश की रक्षा को परमाणु शक्ति के रूप में विश्व मानचित्र पर लाया गया था.'

nawazsharifetvbharat
पाकिस्तान मुस्लिम लीग का ट्वीट

बता दें, इमरान खान कोट लखपत जेल में भ्रष्टाचार के मामले में सात साल की सजा काट रहे हैं जेल से दिए अपने बयान में उन्होंने कहा, 'यॉम ए तकबीर' देश के सम्मान का दिन है, देश की अभूतपूर्व वीरता का प्रतीक है. यह देश के दुश्मनों को भी संदेश देता है कि पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी दुस्साहस के मामले में परिणाम गंभीर होंगे.

शरीफ ने कहा कि उनकी सरकार को परमाणु परीक्षणों के मामले में आर्थिक प्रतिबंधों की धमकी दी गई थी.

पढ़ेंः गुरुनानक महल पर पाक ने जारी किया बयान, सिख समुदाय में गुस्सा

उन्होंने यह भी कहा कि 'परीक्षणों का संचालन न करने के लिए पाकिस्तान को अरबों डॉलर की पेशकश की गई थी. लेकिन मैंने सभी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए परीक्षणों को आगे बढ़ाया.'

पीएमएल-एन प्रमुख ने दावा किया कि चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर की उनकी मंजूरी के तहत देश को एक आर्थिक शक्ति बनाने के लिए बाहरी ताकतों ने उनके खिलाफ गहरी साजिश रची.

जिसके कारण उन्हें पहले निर्वासन पर जाने के लिए मजबूर किया गया और बाद में जेल की सजा सुनाई गई.

उन्होंने कहा, 'एकान्त कारावास में, मैं राष्ट्र को आश्वस्त करता हूं कि मैं लोगों के संवैधानिक अधिकारों, लोगों के मतदान के अधिकार, देश की सुरक्षा और संप्रभुता से कभी समझौता नहीं करूंगा.'

आपको बता दें, पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ 24 दिसंबर, 2018 से जेल में सात साल की कैद की सजा काट रहे हैं, अदालत ने उन्हें 28 जुलाई, 2017 के आदेश में पनामा पेपर्स मामले में दायर तीन भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी ठहराया था.

ZCZC
PRI GEN INT
.LAHORE FGN13
PAK-NUCLEAR-SHARIF
Pak's nukes make its defence 'invincible', says Sharif from jail
         Lahore, May 28 (PTI) As Pakistan Tuesday marked the 21st anniversary of its atomic tests, jailed former prime minister Nawaz Sharif said that his decision to make the country a nuclear power has made its defence "invincible."
         On May 28, 1998 Pakistan carried out five nuclear tests at Chaghi in Balochistan province during Sharif's tenure as prime minister. The day is since observed as Youm-e-Takbeer in Pakistan.
         Pakistan's nuclear tests came days after India successfully carried out the atomic tests in Pokhran on May 11.
         "May 28 is an unforgettable day in the history of Pakistan. On this day, the defence of the country was made invincible when Pakistan emerged on the world map as a nuclear power," 69-year-old Sharif, supremo of Pakistan Muslim League-Nawaz (PML-N), said in a message which was shared on his party's Twitter handle.
         "Youm-e-Takbeer is a day of nation's honour. A sign of nation's unprecedented bravery, it also gives a message to the country's enemies that there would be dire consequences in case of any misadventure against Pakistan," he said in the message from the Kot Lakhpat jail where he is currently undergoing a seven-year-sentence in a corruption case.
         Sharif said his government was threatened with economic sanctions in case of the atomic tests. He also said that Pakistan was offered billions of dollars for not conducting the tests. "But I accepted all the challenges and went ahead with the tests," he said.
         The PML-N chief claimed that external forces hatched conspiracies against him for making the country an economic power for his approval of the China-Pakistan Economic Corridor due to which he was being punished - first forced to go on exile and later sentenced to jail.
         "In the solitary confinement, I assure the nation that I will never compromise on the constitutional rights of the people, people's right to vote and country's security and sovereignty," he said.
         Sharif has been serving a seven-year prison term at the jail since December 24, 2018 when an accountability court convicted him in one of the three corruption cases filed in the wake of the apex court's July 28, 2017 order in Panama Papers case.
         Sharif and his family have denied any wrongdoing and allege that the corruption cases against them were politically motivated. PTI RS ZH AKJ
ZH
ZH
05281700
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.