ETV Bharat / international

फिलीपीन के पूर्व राष्ट्रपति बेनिग्नो एक्विनो तृतीय का निधन

फिलीपीन के पूर्व राष्ट्रपति बेनिग्नो एक्विनो तृतीय का 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. बेनिग्नो को मंगलवार सुबह महानगर मनीला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बेनिग्नो एक्विनो तृतीय
बेनिग्नो एक्विनो तृतीय
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 12:11 PM IST

मनीला : फिलीपीन के पूर्व राष्ट्रपति एवं देश के सबसे प्रमुख लोकतंत्र समर्थक राजनीतिक परिवार के वंशज बेनिग्नो एक्विनो तृतीय का मंगलवार को निधन हो गया है. वह 61 वर्ष के थे. एक्विनो के एक रिश्ते के भाई और जनसम्पर्क अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

पूर्व सीनेटर बैम एक्विनो ने कहा कि वह अपने भाई के निधन से काफी दु:खी हैं. उन्होंने कहा, उन्होंने (बेनिग्नो एक्विनो तृतीय) अपना पूरा जीवन फिलीपीन वासियों को समर्पित कर दिया.

परिवार के सदस्यों ने उनके निधन से जुड़ी विस्तृत जनकारी मुहैया नहीं कराई. बेनिग्नो को मंगलवार सुबह महानगर मनीला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके पूर्व कैबिनेट अधिकारी, रोजेलियो सिंगसन ने बताया कि बेनिग्नो एक्विनो का डायलिसिस किया जाता था और जल्द ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया जाना था.

पढ़ें :- स्पेन की जेल में मृत मिले एंटीवायरस गुरु जॉन मैकफी

एक्विनो 2010 से 2016 तक देश के राष्ट्रपति थे. वह एक राजनीतिक परिवार के उत्तराधिकारी थे, जिसे फिलीपीन में सत्तावाद के खिलाफ एक बांध के रूप में देखा जाता था.

उनके पिता एवं पूर्व सीनेटर बेनिग्नो एस एक्विनो जूनियर की 1983 में मनीला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सैन्य हिरासत में हत्या कर दी गई थी. उनकी मां कोराज़ोन एक्विनो ने 1986 के जनशक्ति विद्रोह का नेतृत्व किया था, जिसके कारण तानाशाह फर्डिनेंड मार्कोस को अपदस्थ होना पड़ा था.

(एपी)

मनीला : फिलीपीन के पूर्व राष्ट्रपति एवं देश के सबसे प्रमुख लोकतंत्र समर्थक राजनीतिक परिवार के वंशज बेनिग्नो एक्विनो तृतीय का मंगलवार को निधन हो गया है. वह 61 वर्ष के थे. एक्विनो के एक रिश्ते के भाई और जनसम्पर्क अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

पूर्व सीनेटर बैम एक्विनो ने कहा कि वह अपने भाई के निधन से काफी दु:खी हैं. उन्होंने कहा, उन्होंने (बेनिग्नो एक्विनो तृतीय) अपना पूरा जीवन फिलीपीन वासियों को समर्पित कर दिया.

परिवार के सदस्यों ने उनके निधन से जुड़ी विस्तृत जनकारी मुहैया नहीं कराई. बेनिग्नो को मंगलवार सुबह महानगर मनीला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके पूर्व कैबिनेट अधिकारी, रोजेलियो सिंगसन ने बताया कि बेनिग्नो एक्विनो का डायलिसिस किया जाता था और जल्द ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया जाना था.

पढ़ें :- स्पेन की जेल में मृत मिले एंटीवायरस गुरु जॉन मैकफी

एक्विनो 2010 से 2016 तक देश के राष्ट्रपति थे. वह एक राजनीतिक परिवार के उत्तराधिकारी थे, जिसे फिलीपीन में सत्तावाद के खिलाफ एक बांध के रूप में देखा जाता था.

उनके पिता एवं पूर्व सीनेटर बेनिग्नो एस एक्विनो जूनियर की 1983 में मनीला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सैन्य हिरासत में हत्या कर दी गई थी. उनकी मां कोराज़ोन एक्विनो ने 1986 के जनशक्ति विद्रोह का नेतृत्व किया था, जिसके कारण तानाशाह फर्डिनेंड मार्कोस को अपदस्थ होना पड़ा था.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.