इस्लामाबाद : लाहौर में सर्विसेज अस्पताल में इलाज करवा रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दिल का दौरा पड़ा है. दिल का दौरा पड़ने के बाद डॉक्टरों ने उनपर निगरानी और भी बढ़ा दी है.
फिलहाल डॉक्टरों ने नवाज शरीफ का ईसीजी और कार्डियोग्राफी आदि टेस्ट करवाया है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद बीमारी का सही पता चल पाएगा.
गौरतलब है कि नवाज को सोमवार देर रात को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) कार्यालय से लाहौर में सर्विसेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका प्लेटेलेट काउंट अचानक गिर गया था.
पढ़ें - नवाज शरीफ को लाहौर हाईकोर्ट से मिली जमानत, बाहर आने में लगेगा समय
बता दें कि पाकिस्तान की एक शीर्ष अदालत ने जेल में बंद पूर्व पीएम नवाज शरीफ को मंगलवार तक जमानत दी थी. शरीफ अल-अजीजिया स्टील मिल भ्रष्टाचार मामले में लाहौर की कोट लखपत जेल में सजा काट रहे हैं.