ETV Bharat / international

श्रीलंका में भारी बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न, 14 लोगों की मौत, 2.40 लाख प्रभावित - राष्ट्रीय इमारत अनुसंधान संगठन

श्रीलंका में भारी बारिश से अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई. श्रीलंका के कई जिलों में बृहस्पतिवार रात से ही भारी बारिश हो रही है और कई घरों, धान के खेतों और सड़कों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है और यातायात बाधित हो गया है.

श्रीलंका में भारी बारिश
श्रीलंका में भारी बारिश
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 9:39 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 10:42 PM IST

कोलंबो : श्रीलंका (Sri Lanka) में भारी बारिश (heavy rainfall) की वजह से अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 2,40,000 लोग प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि श्रीलंका के कई जिलों में बृहस्पतिवार रात से ही भारी बारिश हो रही है और कई घरों, धान के खेतों और सड़कों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है और यातायात बाधित हो गया है.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन केंद्र (National Center for Disaster Management) के प्रमुख मेजर जनरल सुदांता राणासिंघे (Major General Sudanta Ranasinghe) ने बताया कि खराब मौसम की वजह से 10 जिलों के 60,674 परिवारों के 2,45,212 लोग प्रभावित हुए हैं.

उन्होंने बताया कि करीब 3500 परिवार राहत शिविरों में हैं.

राणासिंघे ने बताया कि विस्थापित हुए इन परिवारों के करीब 15 हजार लोगों को आश्रय देने के लिए कुल 72 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं.

पढ़ेंः उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में गाड़ी के नदी में गिरने से सात लोगों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि गमपहा (Gumpaha) में 2, रत्नपुरा (Ratnapura) में 3, कोलंबो-पुट्टालाम-कलुतारा-गाल्ले (Colombo-Puttalam-Kalutara-Galle) में 1-1 और कागल्ले (Kaggle) में 5 लोगों की मौत हुई है.

उन्होंने बताया कि 10 लोगों की मौत बाढ़ की वजह से हुई है जबकि 5 लोगों की मौत भूस्खलन के कारण गिरे कीचड़ युक्त मलबे में दबने से हुई है.

श्रीलंका में भारी बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि उष्णकटिबंधीय बारिश (tropical rain) की वजह से कलुतारा (kalutara), गमपहा, कोलंबो, रत्नपुरा और कागल्ले सहित कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है और आने वाले दिनों में और बारिश होने की संभावना हैं.

राष्ट्रीय इमारत अनुसंधान संगठन (National Building Research Organization) ने 25 प्रशासनिक जिलों में से पांच में भूस्खलन की चेतावनी दी है.

(पीटीआई-भाषा)

कोलंबो : श्रीलंका (Sri Lanka) में भारी बारिश (heavy rainfall) की वजह से अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 2,40,000 लोग प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि श्रीलंका के कई जिलों में बृहस्पतिवार रात से ही भारी बारिश हो रही है और कई घरों, धान के खेतों और सड़कों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है और यातायात बाधित हो गया है.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन केंद्र (National Center for Disaster Management) के प्रमुख मेजर जनरल सुदांता राणासिंघे (Major General Sudanta Ranasinghe) ने बताया कि खराब मौसम की वजह से 10 जिलों के 60,674 परिवारों के 2,45,212 लोग प्रभावित हुए हैं.

उन्होंने बताया कि करीब 3500 परिवार राहत शिविरों में हैं.

राणासिंघे ने बताया कि विस्थापित हुए इन परिवारों के करीब 15 हजार लोगों को आश्रय देने के लिए कुल 72 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं.

पढ़ेंः उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में गाड़ी के नदी में गिरने से सात लोगों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि गमपहा (Gumpaha) में 2, रत्नपुरा (Ratnapura) में 3, कोलंबो-पुट्टालाम-कलुतारा-गाल्ले (Colombo-Puttalam-Kalutara-Galle) में 1-1 और कागल्ले (Kaggle) में 5 लोगों की मौत हुई है.

उन्होंने बताया कि 10 लोगों की मौत बाढ़ की वजह से हुई है जबकि 5 लोगों की मौत भूस्खलन के कारण गिरे कीचड़ युक्त मलबे में दबने से हुई है.

श्रीलंका में भारी बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि उष्णकटिबंधीय बारिश (tropical rain) की वजह से कलुतारा (kalutara), गमपहा, कोलंबो, रत्नपुरा और कागल्ले सहित कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है और आने वाले दिनों में और बारिश होने की संभावना हैं.

राष्ट्रीय इमारत अनुसंधान संगठन (National Building Research Organization) ने 25 प्रशासनिक जिलों में से पांच में भूस्खलन की चेतावनी दी है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 6, 2021, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.