कराची : पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने देश के अशांत क्षेत्र बलूचिस्तान प्रांत में प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के पांच आतंकवादियों को मार गिराया.
क्वेटा में आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए एक अभियान के दौरान अलगाववादी संगठन के ये आतंकवादी मारे गए.
उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी क्वेटा में एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे. उनके ठिकाने से विस्फोटक, डेटोनेटर और हथियार भी बरामद हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि पांचों आतंकवादी श्रमिकों और सुरक्षा बलों पर हुए हमलों में भी शामिल थे.
उन्होंने कहा कि जब हमने इनके ठिकाने पर छापा मारा, तब इन्होंने आत्मसमर्पण करने की बजाय पुलिस अधिकारियों पर गोलियां चला दीं. उन्होंने बताया कि कुछ आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले.
सीटीडी ने 10 किलोग्राम विस्फोट, तीन 'डेटोनेटर', दो विस्फोट छड़ें, दो ग्रेनेड, तीन कलाशनिकोव राइफल, 100 गोलियां, एक रिमोट संचालित यंत्र और 13 बैटरी सेल बरामद करने का दावा किया है.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने इस साल 200 आतंकियों को किया ढेर
अधिकारी के अनुसार, प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन के आतंकवादियों ने सप्ताहांत में प्रांत में आतंकवादी हमले बढ़ा दिए थे.