सियोल : दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उसके और उत्तर कोरिया के सैनिकों के बीच तनावपूर्ण सीमा पर गोलीबारी हुई है. ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने सियोल में बताया कि उत्तर कोरिया के सैनिकों ने रविवार को दक्षिण कोरिया की सीमा सुरक्षा चौकी पर गोलीबारी की.
सेना ने एक बयान में कहा कि दक्षिण कोरिया ने इसके जवाब में चेतावनी देने के लिए दो राउंड गोलियां चलाईं.इसने कहा कि गोलीबारी में दक्षिण कोरिया में कोई हताहत नहीं हुआ.
उत्तर कोरिया के शासक किम जांग उन शनिवार को अपनी सेहत संबंधी तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए करीब 20 दिन बाद सार्वजनिक तौर पर दिखे थे. इसके एक दिन बाद, रविवार को सीमा पर गोलीबारी की घटना हुई.
पढ़ें-चीन ने कोरोना महामारी फैलने के बाद स्थिति को ठीक से नहीं संभाला : व्हाइट हाउस