ETV Bharat / international

संरा कार्यालय में गोलीबारी, एक सुरक्षा गार्ड की मौत - Firing at UN office

पश्चिमी अफगानिस्तान स्थित संयुक्त राष्ट्र के एक कार्यालय में शुक्रवार को गोलीबारी का मामला सामने आया है.

संरा
संरा
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 7:06 AM IST

काबुल : पश्चिमी अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र का एक कार्यालय शुक्रवार को गोलीबारी की चपेट में आ गया और उसके एक गार्ड की मौत हो गई. क्षेत्र में तालिबान और अफगान बलों के बीच भयंकर लड़ाई चल रही है. यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र ने दी.

ये झड़पें हेरात प्रांत की राजधानी से लगभग 10 किलोमीटर दूर गुजरा जिले में हो रही थीं. यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि संयुक्त राष्ट्र कार्यालय जिस गोलीबारी की चपेट में आया उसके लिए कौन सा पक्ष जिम्मेदार है?

अफगानिस्तान में अमेरिकी और नाटो सैनिकों की वापसी के बीच लड़ाई तेज हो गई है. तालिबान ने दर्जनों जिलों को अपने नियंत्रण में ले लिया है.

इसे भी पढ़ें : चीन ने अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा दिखाने वाले नक्शे जब्त किए

अफगानिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि डेबोरा लियोन्स ने इस घटना को निंदनीय बताया और कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघर्ष में दोनों पक्षों के संपर्क में है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कार्यालय कैसे और किसके द्वारा की गई गोलीबारी की चपेट में आया.
(पीटीआई-भाषा)

काबुल : पश्चिमी अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र का एक कार्यालय शुक्रवार को गोलीबारी की चपेट में आ गया और उसके एक गार्ड की मौत हो गई. क्षेत्र में तालिबान और अफगान बलों के बीच भयंकर लड़ाई चल रही है. यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र ने दी.

ये झड़पें हेरात प्रांत की राजधानी से लगभग 10 किलोमीटर दूर गुजरा जिले में हो रही थीं. यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि संयुक्त राष्ट्र कार्यालय जिस गोलीबारी की चपेट में आया उसके लिए कौन सा पक्ष जिम्मेदार है?

अफगानिस्तान में अमेरिकी और नाटो सैनिकों की वापसी के बीच लड़ाई तेज हो गई है. तालिबान ने दर्जनों जिलों को अपने नियंत्रण में ले लिया है.

इसे भी पढ़ें : चीन ने अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा दिखाने वाले नक्शे जब्त किए

अफगानिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि डेबोरा लियोन्स ने इस घटना को निंदनीय बताया और कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघर्ष में दोनों पक्षों के संपर्क में है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कार्यालय कैसे और किसके द्वारा की गई गोलीबारी की चपेट में आया.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.