ETV Bharat / international

फिलीपींस में भयानक तूफान, 10 लाख लोगों को किया गया रेस्क्यू - typhoon goni slams Philippines

फिलीपींस के लूजोन के मुख्य द्वीप के दक्षिणी हिस्से में रविवार को इस साल का अब तक का दुनिया का सबसे ताकतवर तूफान 'गोनी' ने दस्तक दी है. इस बीच 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. टाइफून गोनी के चलते 225 किलोमीटर प्रति घंटे (140 मील प्रति घंटे) की गति से भयानक हवाएं चल रही हैं. फिलीपीन मौसम एजेंसी ने अगले 12 घंटे में तेज हवाओं के चलने और मूसलाधार बारिश होने का अनुमान जताया है.

philippines
ताकतवर तूफान गोनी
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 2:16 PM IST

Updated : Nov 1, 2020, 7:41 PM IST

मनीला: पूर्वी फिलीपींस में रविवार तड़के भयानक तूफान ने दस्तक दी जिसके मद्देनजर राजधानी समेत इसके रास्ते में पड़ने वाले स्थानों से करीब 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. राजधानी में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को भी बंद करने का आदेश दिया गया है.

सबसे ताकतवर तूफान गोनी ने दी दस्तक

सरकारी आपदा प्रतिक्रिया एजेंसी के प्रमुख रिकार्डो जलाड ने कहा कि कई ऐसे लोग हैं, जो तूफान के मद्देनजर खतरनाक क्षेत्रों में हैं. वहीं हमें बड़े पैमाने पर क्षति की आशंका है.

फिलीपींस में भयानक तूफान

श्रेणी पांच के तूफान का तांडव
तूफान 'गोनी' 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ सुबह के समय कटनडुआनिस प्रांत से टकराया और इन हवाओं की गति बीच-बीच में 280 किलोमीटर प्रति घंटे भी होती रही. यह श्रेणी पांच के तूफान के बराबर है.

philippines
दुनिया का सबसे ताकतवर तूफान

तेजी से बढ़ते तूफान ने निगली कई जिंदगियां
यह तूफान अब मनीला समेत अधिक जनसंख्या घनत्व वाले पश्चिमी क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है. यह उन क्षेत्रों से गुजरने जा रहा है जहां एक सप्ताह पहले ही आए तूफान से क्षति पहुंची थी और कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई थी.

philippines
टाइफून गोनी की दस्तक

पढ़ें:एंटी-वायरल परत वाला नया मास्क कोरोना को कर सकता है निष्क्रिय

मनीला में 'गोनी' की तस्तक
विशेषज्ञों ने कहा है कि यह तूफान रविवार देर रात या सोमवार तड़के बेहद घनी जनसंख्या वाले मनीला में दस्तक देगा. उन्होंने लोगों से खराब से खराब स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है. राजधानी में कोविड-19 के करीब 1000 मरीजों को तंबूनुमा पृथक-वास से निकालकर अस्पतालों, होटलों या उपचार केंद्रों और उत्तरी बाल्कन प्रांत भेजा गया है.

philippines
बड़े पैमाने पर क्षति की आशंका

अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ान रद्द
राजधानी मनीला स्थित मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को रविवार से सोमवार तक 24 घंटे के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है, जिससे दर्जनों अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ान रद्द हो गई हैं.

तूफान में पेड़ के नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत
वहीं, तूफान के दस्तक देने के बाद लोगों के मरने की भी खबरें आई हैं, जिनमें अलबय प्रांत में एक व्यक्ति की मौत पेड़ गिरने से उसके नीचे दबकर हो गई, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि वे अभी इन जानकारियों की पुष्टि कर रहे हैं.

philippines
225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं

ज्वालामुखी से बहाव के कारण दो लोगों की मौत
अलबय प्रांत के गवर्नर अल फ्रांसिस बिचारा ने आपदा प्रतिक्रिया के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि उनके प्रांत में कम से कम दो लोगों की मौत मायोन ज्वालामुखी से बहाव से हुई. इससे ग्रामीणों का जीवन खतरे में पड़ गया. हालांकि अन्य अधिकारियों ने कहा कि वह अभी इसकी जांच कर रहे हैं. इस बैठक का प्रसारण टेलीविजन पर हुआ है.

पढ़ें:तुर्की भूकंप : 34 घंटे बाद मलबे से जीवित निकाले गए दो लोग

मूसलाधार बारिश होने का अनुमान
फिलीपीन मौसम एजेंसी ने अगले 12 घंटे में तेज हवाओं के चलने और मूसलाधार बारिश होने का अनुमान जताया है.

घनी जनसंख्या वाले मनीला में तूफान की दस्तक
विशेषज्ञों ने कहा है कि यह तूफान रविवार देर रात या सोमवार तड़के बेहद घनी जनसंख्या वाले मनीला में दस्तक देगा. उन्होंने लोगों से खराब से खराब स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है. राजधानी में कोविड-19 के करीब 1000 मरीजों को तंबूनुमा पृथक-वास से निकालकर अस्पतालों, होटलों या उपचार केंद्रों और उत्तरी बाल्कन प्रांत भेजा गया है.

24 घंटे के लिए उड़ानें बंद करने का आदेश
राजधानी मनीला स्थित मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को रविवार से सोमवार तक 24 घंटे के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है, जिससे कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ान रद्द हो गई हैं.

मनीला: पूर्वी फिलीपींस में रविवार तड़के भयानक तूफान ने दस्तक दी जिसके मद्देनजर राजधानी समेत इसके रास्ते में पड़ने वाले स्थानों से करीब 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. राजधानी में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को भी बंद करने का आदेश दिया गया है.

सबसे ताकतवर तूफान गोनी ने दी दस्तक

सरकारी आपदा प्रतिक्रिया एजेंसी के प्रमुख रिकार्डो जलाड ने कहा कि कई ऐसे लोग हैं, जो तूफान के मद्देनजर खतरनाक क्षेत्रों में हैं. वहीं हमें बड़े पैमाने पर क्षति की आशंका है.

फिलीपींस में भयानक तूफान

श्रेणी पांच के तूफान का तांडव
तूफान 'गोनी' 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ सुबह के समय कटनडुआनिस प्रांत से टकराया और इन हवाओं की गति बीच-बीच में 280 किलोमीटर प्रति घंटे भी होती रही. यह श्रेणी पांच के तूफान के बराबर है.

philippines
दुनिया का सबसे ताकतवर तूफान

तेजी से बढ़ते तूफान ने निगली कई जिंदगियां
यह तूफान अब मनीला समेत अधिक जनसंख्या घनत्व वाले पश्चिमी क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है. यह उन क्षेत्रों से गुजरने जा रहा है जहां एक सप्ताह पहले ही आए तूफान से क्षति पहुंची थी और कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई थी.

philippines
टाइफून गोनी की दस्तक

पढ़ें:एंटी-वायरल परत वाला नया मास्क कोरोना को कर सकता है निष्क्रिय

मनीला में 'गोनी' की तस्तक
विशेषज्ञों ने कहा है कि यह तूफान रविवार देर रात या सोमवार तड़के बेहद घनी जनसंख्या वाले मनीला में दस्तक देगा. उन्होंने लोगों से खराब से खराब स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है. राजधानी में कोविड-19 के करीब 1000 मरीजों को तंबूनुमा पृथक-वास से निकालकर अस्पतालों, होटलों या उपचार केंद्रों और उत्तरी बाल्कन प्रांत भेजा गया है.

philippines
बड़े पैमाने पर क्षति की आशंका

अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ान रद्द
राजधानी मनीला स्थित मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को रविवार से सोमवार तक 24 घंटे के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है, जिससे दर्जनों अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ान रद्द हो गई हैं.

तूफान में पेड़ के नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत
वहीं, तूफान के दस्तक देने के बाद लोगों के मरने की भी खबरें आई हैं, जिनमें अलबय प्रांत में एक व्यक्ति की मौत पेड़ गिरने से उसके नीचे दबकर हो गई, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि वे अभी इन जानकारियों की पुष्टि कर रहे हैं.

philippines
225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं

ज्वालामुखी से बहाव के कारण दो लोगों की मौत
अलबय प्रांत के गवर्नर अल फ्रांसिस बिचारा ने आपदा प्रतिक्रिया के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि उनके प्रांत में कम से कम दो लोगों की मौत मायोन ज्वालामुखी से बहाव से हुई. इससे ग्रामीणों का जीवन खतरे में पड़ गया. हालांकि अन्य अधिकारियों ने कहा कि वह अभी इसकी जांच कर रहे हैं. इस बैठक का प्रसारण टेलीविजन पर हुआ है.

पढ़ें:तुर्की भूकंप : 34 घंटे बाद मलबे से जीवित निकाले गए दो लोग

मूसलाधार बारिश होने का अनुमान
फिलीपीन मौसम एजेंसी ने अगले 12 घंटे में तेज हवाओं के चलने और मूसलाधार बारिश होने का अनुमान जताया है.

घनी जनसंख्या वाले मनीला में तूफान की दस्तक
विशेषज्ञों ने कहा है कि यह तूफान रविवार देर रात या सोमवार तड़के बेहद घनी जनसंख्या वाले मनीला में दस्तक देगा. उन्होंने लोगों से खराब से खराब स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है. राजधानी में कोविड-19 के करीब 1000 मरीजों को तंबूनुमा पृथक-वास से निकालकर अस्पतालों, होटलों या उपचार केंद्रों और उत्तरी बाल्कन प्रांत भेजा गया है.

24 घंटे के लिए उड़ानें बंद करने का आदेश
राजधानी मनीला स्थित मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को रविवार से सोमवार तक 24 घंटे के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है, जिससे कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ान रद्द हो गई हैं.

Last Updated : Nov 1, 2020, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.