ETV Bharat / international

मिस्र सेना ने मार गिराए 47 आतंकी, 5 सैनिकों की भी मौत - मिस्र सेना

मिस्र की सेना ने बताया कि उसने एक सैन्य अभियान के दौरान 47 आतंकवादियों को मार गिराया है. साथ ही सेना ने जानकारी दी कि इसमें सेना के 5 सैनिकों की भी मौत हो गई है. पढ़ें पूरी खबर.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : May 17, 2019, 7:36 PM IST

काहिरा: मिस्र सेना ने एक सैन्य अभियान में 47 आतंकवादियों को मार गिराया है. इस दौरान सेना के पांच सैनिक भी मारे गए हैं. बता दें, मिस्र सेना सिनाई प्रांत में इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ जंग लड़ रही थी. इस बात की जानकारी सेना ने दी.

इस संबंध में सशस्त्र बलों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो पोस्ट किया गया. इस वीडियो के अनुसार, उत्तरी और मध्य सिनाई में संदिग्ध आतंकवादियों के पास अलग-अलग हथियार, बंदूकें गोला-बारूद और कई अन्य विस्फोटक सामाग्री प्राप्त हुई है.

गौरतलब है कि मिस्र की सीमाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे व्यापक ऑपरेशन के तहत 158 आपराधिक तत्वों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

अहम बात है कि विद्रोहियों ने सुरक्षा बलों को टारगेट करने के लिए 385 विस्फोटक उपकरणों का भी इस्तेमाल किया था, जिन्हें सुरक्षा बलों ने निष्क्रिय किया है. बहरहाल, सेना ने इन मौतों और गिरफ्तारी को लेकर अधिक जानकारी नहीं दी है. बता दें, सिनाई प्रांत मिस्र के उत्तर-पूर्व में है और IS का गढ़ माना जाता रहा है.

पढ़ें: ISI समर्थित खालिस्तानियों ने ब्रिटिश भारतीयों पर किया हमला

वहीं फरवरी 2018 में मिस्र सेना ने उत्तरी सिनाई क्षेत्र की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आतंकवादियों के खिलाफ एक राष्ट्रव्यापी ऑपरेशन शुरू किया था. सशस्त्र बलों के अनुसार, इसमें करीब 650 आतंकवादी और लगभग 45 सैनिक अब तक मारे जा चुके हैं.

गौरतलब है कि मिस्र के राष्ट्रपति ने खुद को आतंकवाद के खिलाफ काफी ठोस रूप में प्रस्तुत किया है. साथ ही साथ वह उत्पात से ग्रसित इस क्षेत्र में राजनीतिक स्थिरता को बनाए रखने के रूप में मजबूत बनकर उभरे हैं.

काहिरा: मिस्र सेना ने एक सैन्य अभियान में 47 आतंकवादियों को मार गिराया है. इस दौरान सेना के पांच सैनिक भी मारे गए हैं. बता दें, मिस्र सेना सिनाई प्रांत में इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ जंग लड़ रही थी. इस बात की जानकारी सेना ने दी.

इस संबंध में सशस्त्र बलों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो पोस्ट किया गया. इस वीडियो के अनुसार, उत्तरी और मध्य सिनाई में संदिग्ध आतंकवादियों के पास अलग-अलग हथियार, बंदूकें गोला-बारूद और कई अन्य विस्फोटक सामाग्री प्राप्त हुई है.

गौरतलब है कि मिस्र की सीमाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे व्यापक ऑपरेशन के तहत 158 आपराधिक तत्वों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

अहम बात है कि विद्रोहियों ने सुरक्षा बलों को टारगेट करने के लिए 385 विस्फोटक उपकरणों का भी इस्तेमाल किया था, जिन्हें सुरक्षा बलों ने निष्क्रिय किया है. बहरहाल, सेना ने इन मौतों और गिरफ्तारी को लेकर अधिक जानकारी नहीं दी है. बता दें, सिनाई प्रांत मिस्र के उत्तर-पूर्व में है और IS का गढ़ माना जाता रहा है.

पढ़ें: ISI समर्थित खालिस्तानियों ने ब्रिटिश भारतीयों पर किया हमला

वहीं फरवरी 2018 में मिस्र सेना ने उत्तरी सिनाई क्षेत्र की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आतंकवादियों के खिलाफ एक राष्ट्रव्यापी ऑपरेशन शुरू किया था. सशस्त्र बलों के अनुसार, इसमें करीब 650 आतंकवादी और लगभग 45 सैनिक अब तक मारे जा चुके हैं.

गौरतलब है कि मिस्र के राष्ट्रपति ने खुद को आतंकवाद के खिलाफ काफी ठोस रूप में प्रस्तुत किया है. साथ ही साथ वह उत्पात से ग्रसित इस क्षेत्र में राजनीतिक स्थिरता को बनाए रखने के रूप में मजबूत बनकर उभरे हैं.

ZCZC
PRI ESPL INT
.CAIRO FES61
EGYPT-UNREST
47 suspected militants, 5 troops killed in Egypt's Sinai: Army
         Cairo, May 16 (AFP) Egypt's army on Thursday said 47 militants and five of its troops were killed as part of its military offensive in the restive Sinai Peninsula, where it is fighting the Islamic State group.
         The suspected militants had "guns of different makes, ammunition, explosive devices in northern and central Sinai" in their possession, according to a slickly produced video statement posted on the armed forces' social media accounts.
         As part of the wide-ranging operation to secure Egypt's borders, 158 "criminal elements" were arrested.
         The armed forces also neutralised 385 explosive devices that insurgents planted targeting security forces.
         The army did not specify when the deaths and arrests took place, saying only that they happened as part of "recent efforts" against jihadists.
         The Sinai Peninsula, in the north-east of the country, is the epicentre of a hardened Islamist insurgency spearheaded by IS.
         In February 2018, the army launched a nationwide operation against militants, focusing mainly on the North Sinai region.
         Some 650 militants and around 45 soldiers have been killed since the start of the offensive, according to the armed forces.
         No independent statistic are available to verify the deaths and the region is largely cut off to journalists.
         Terror attacks have surged following the 2013 military ouster of Islamist president Mohamed Morsi, who was replaced by former army general Abdel Fattah al-Sisi.
         The Egyptian president has presented himself as a bulwark against terrorism and a rock of political stability amid a region in turmoil. (AFP)
SCY
SCY
05161852
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.