काबुल : अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के जोरदार झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई.
बता दें कुछ दिनों पहले तुर्की और ग्रीस के तट पर 7.0 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसके कारण छह लोगों की मौत हो गई थी और दो सौ से अधिक लोग घायल हो गए थे. इसके अलावा कई इमारतें ढह गईं थी. इससे पहले देश और दुनिया में कई बार भूकंप ने तबाही मचाई है.
22 मार्च 1960 के चिली के वल्दिविया में भूंकप आया था. इसमें 1655 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा 3000 लोग घायल हो गए थे. इसके अलावा लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा था.
वहीं पूर्वी तिब्बत में 15 अगस्त 1950 को भूकंप आया था. इसमें 780 लोगों की मौत हो गई थी. आइए आंकड़ों पर नजर डालते हैं...
![आंकड़ों पर नजर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9941211_th.jpg)
![आंकड़ों पर नजर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9941211_thbb.jpg)