वेलिंगटन: टोंगा प्रशांत द्वीप में सुबह 6.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि टोंगा में ओहनुआ के पूर्वोत्तर में भारतीय मानक समयानुसार शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को दो बज कर 26 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई पर था. यह क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील 'पैसिफिक रिंग ऑफ फायर' में है.
पढ़ें: न्यूजीलैंड में 7.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, सुनामी की चेतावनी भी जारी
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया. भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है.
फरवरी 2018 में पापुआ न्यू गिनी में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें करीब 150 लोग मारे गए थे और कई इमारतों को नुकसान पहुंचा था.