दुशांबे : तजाकिस्तान की एक जेल में दंगा भड़कने से 32 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में इस्लामिक स्टेट समूह के 24 सदस्य और तीन गार्ड शामिल हैं.
न्याय मंत्रालय ने सोमवार के एक बयान जारी करते हुए कहा कि राजधानी दुशांबे के पास स्थित एक जेल में रविवार को दंगा भड़क गया. दंगे की शुरुआत आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने की थी.
पढ़ें- दक्षिण लीबिया में लीबियन नेशनल आर्मी के बलों पर आईएस का हमला, नौ लोगों की मौत
बयान के अनुसार, दंगे के दौरान आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट के कैदियों ने पांच कैदियों और तीन गार्डों की हत्या कर दी.