ETV Bharat / international

तजाकिस्तान की जेल में दंगा, 32 की मौत - riot at Tajikistan prison

तजाकिस्तान की एक जेल में दंगा भड़कने से 32 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में आईएस के 24 सदस्य शामिल हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : May 20, 2019, 2:19 PM IST

दुशांबे : तजाकिस्तान की एक जेल में दंगा भड़कने से 32 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में इस्लामिक स्टेट समूह के 24 सदस्य और तीन गार्ड शामिल हैं.

न्याय मंत्रालय ने सोमवार के एक बयान जारी करते हुए कहा कि राजधानी दुशांबे के पास स्थित एक जेल में रविवार को दंगा भड़क गया. दंगे की शुरुआत आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने की थी.

पढ़ें- दक्षिण लीबिया में लीबियन नेशनल आर्मी के बलों पर आईएस का हमला, नौ लोगों की मौत

बयान के अनुसार, दंगे के दौरान आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट के कैदियों ने पांच कैदियों और तीन गार्डों की हत्या कर दी.

दुशांबे : तजाकिस्तान की एक जेल में दंगा भड़कने से 32 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में इस्लामिक स्टेट समूह के 24 सदस्य और तीन गार्ड शामिल हैं.

न्याय मंत्रालय ने सोमवार के एक बयान जारी करते हुए कहा कि राजधानी दुशांबे के पास स्थित एक जेल में रविवार को दंगा भड़क गया. दंगे की शुरुआत आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने की थी.

पढ़ें- दक्षिण लीबिया में लीबियन नेशनल आर्मी के बलों पर आईएस का हमला, नौ लोगों की मौत

बयान के अनुसार, दंगे के दौरान आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट के कैदियों ने पांच कैदियों और तीन गार्डों की हत्या कर दी.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 13:2 HRS IST




             
  • तजाकिस्तान की जेल में दंगा, 32 की मौत



दुशांबे, 20 मई (एएफपी) तजाकिस्तान की एक जेल में दंगा भड़कने की वजह से 32 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में इस्लामिक स्टेट समूह के 24 सदस्य और तीन गार्ड शामिल हैं।



न्याय मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में बताया कि राजधानी दुशांबे के पास स्थित जेल में रविवार शाम दंगा भड़क गया। 



बयान के मुताबिक, दंगे के दौरान आईएस के कैदियों ने पांच कैदियों और तीन गार्डों को मौत के घाट उतार दिया।



एएफपी नोमान रंजन रंजन 2005 1304 दुशांबे


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.