ETV Bharat / international

चीन ने शुरू की विवादास्पद हांगकांग सुरक्षा विधेयक की समीक्षा - controversial hong kong security bill

चीन ने विवादास्पद हांगकांग सुरक्षा विधेयक पर समीक्षा शुरू कर दी है. इस बिल के बारे में दुनियाभर के आलोचकों का कहना है कि इससे अर्द्धस्वायत्तशासी चीनी क्षेत्र में मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन होगा. पढ़ें पूरी खबर...

विवादास्पद हांगकांग सुरक्षा विधेयक
विवादास्पद हांगकांग सुरक्षा विधेयक
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 6:56 AM IST

Updated : Jun 30, 2020, 10:06 AM IST

बीजिंग : चीन की संसद ने विवादास्पद हांगकांग सुरक्षा विधेयक की समीक्षा शुरू कर दी हैं. इस बिल के बारे में दुनियाभर के आलोचकों का कहना है कि इससे अर्द्धस्वायत्तशासी चीनी क्षेत्र में मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन होगा.

चीन की सरकारी शिन्हुआ संवाद समिति ने खबर दी है कि नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थाई समिति ने तीन दिवसीय सत्र की शुरुआत में मामले पर चर्चा शुरू की. चीन ने कहा है कि वह कानून को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है और मंगलवार तक इसके पारित होने की उम्मीद है.

हांगकांग सुरक्षा विधेयक की समीक्षा.

वहीं अमेरिका का कहना है कि अगर कानून पारित हुआ तो, वह अनुकूल व्यावसायिक शर्तों को समाप्त कर देगा. सीनेट ने एक विधेयक को सर्वसम्मति से मंजूरी दी है, जिसमें हांगकांग की स्वायत्तता को कमतर करने या शहर के निवासियों की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करने पर व्यवसाय और पुलिस समेत व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे.

सीनेट के विधेयक में पुलिस की इकाइयों को निशाना बनाया गया है, जिन्होंने हांगकांग के प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की. साथ ही इसमें चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारियों को भी निशाने पर लिया गया है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा कानून थोपने के जिम्मेदार हैं.

पढ़ें- हांगकांग पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के खिलाफ प्रदर्शन पर लगाई रोक

पिछले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के पूर्व प्रमुख और संयुक्त राष्ट्र के आठ पूर्व विशेष राजनयिकों ने संस्था के महासचिव से अपील की थी कि वह हांगकांग पर विशेष दूत की नियुक्ति करें, जिसे उन्होंने भविष्य का 'मानवीय संकट' करार दिया.

ब्रिटेन ने कहा है कि वह हांगकांग के 78 लाख लोगों में से 30 लाख लोगों को पासपोर्ट देगा. बीजिंग ने इस तरह के कदमों को अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करार दिया है.

बीजिंग : चीन की संसद ने विवादास्पद हांगकांग सुरक्षा विधेयक की समीक्षा शुरू कर दी हैं. इस बिल के बारे में दुनियाभर के आलोचकों का कहना है कि इससे अर्द्धस्वायत्तशासी चीनी क्षेत्र में मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन होगा.

चीन की सरकारी शिन्हुआ संवाद समिति ने खबर दी है कि नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थाई समिति ने तीन दिवसीय सत्र की शुरुआत में मामले पर चर्चा शुरू की. चीन ने कहा है कि वह कानून को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है और मंगलवार तक इसके पारित होने की उम्मीद है.

हांगकांग सुरक्षा विधेयक की समीक्षा.

वहीं अमेरिका का कहना है कि अगर कानून पारित हुआ तो, वह अनुकूल व्यावसायिक शर्तों को समाप्त कर देगा. सीनेट ने एक विधेयक को सर्वसम्मति से मंजूरी दी है, जिसमें हांगकांग की स्वायत्तता को कमतर करने या शहर के निवासियों की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करने पर व्यवसाय और पुलिस समेत व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे.

सीनेट के विधेयक में पुलिस की इकाइयों को निशाना बनाया गया है, जिन्होंने हांगकांग के प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की. साथ ही इसमें चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारियों को भी निशाने पर लिया गया है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा कानून थोपने के जिम्मेदार हैं.

पढ़ें- हांगकांग पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के खिलाफ प्रदर्शन पर लगाई रोक

पिछले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के पूर्व प्रमुख और संयुक्त राष्ट्र के आठ पूर्व विशेष राजनयिकों ने संस्था के महासचिव से अपील की थी कि वह हांगकांग पर विशेष दूत की नियुक्ति करें, जिसे उन्होंने भविष्य का 'मानवीय संकट' करार दिया.

ब्रिटेन ने कहा है कि वह हांगकांग के 78 लाख लोगों में से 30 लाख लोगों को पासपोर्ट देगा. बीजिंग ने इस तरह के कदमों को अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करार दिया है.

Last Updated : Jun 30, 2020, 10:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.