ढाका : बांग्लादेश के इस्कॉन राधाकांत मंदिर में तोड़फोड़ (dhaka iskon radhakanta temple vandalised) किए जाने की खबर है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बांग्लादेश की राजधानी ढाका के इस्कॉन राधाकांत मंदिर में गुरुवार को तोड़फोड़ की गई. इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.
गौरतलब है कि गत वर्ष अक्टूबर में भी बांग्लादेश के नोआखली में इस्कॉन टेंपल में तोड़फोड़ का मामला सामने आया था. जानकारी के मुताबिक इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) के मंदिर में तोड़फोड़ के अलावा 16 अक्टूबर को भीड़ द्वारा एक भक्त की हत्या भी कर दी गई थी. बांग्लादेश में हुई हिंसा का भारत में विरोध किया गया था. बेंगलुरु में बांग्लादेश की हिंसा के विरोध के दौरान 'जस्टिस फॉर बांग्लादेश माइनॉरिटीज' और 'प्रोटेक्ट अवर टेंपल इन बांग्लादेश' लिखे पोस्टर देखे गए थे.
अक्टूबर 2021 में बांग्लादेश के इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर बेंगलुरु में इस्कॉन के अध्यक्ष मधु पंडित दास ने कहा था, हम बांग्लादेश में इस्कॉन भक्तों, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर अकारण हमलों पर अपना दर्द और पीड़ा व्यक्त करते हैं. हम उनके समर्थन और एकजुटता में खड़े हैं और उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक साल 2021 में 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के कुमिला में एक पूजा मंडप में कुरान का कथित अपमान हुआ. कुरान के अपमान के आरोपों के बाद बांग्लादेश में सांप्रदायिक तनाव फैला जिसके कारण कई जिलों में हिंसा की खबरें सामने आईं.
बांग्लादेश मंदिर में तोड़फोड़ की अन्य खबरें-
- बांग्लादेश: ISKCON मंदिर का दावा- तालाब से मिली पुजारी की लाश
- बांग्लादेश की आग पहुंची भारत, कोलकाता में भजन गाकर जताया विरोध
खबरों के मुताबिक 13 अक्टूबर, 2021 को बांग्लादेश में चांदपुर के हाजीगंज में पूजा स्थलों पर हमले के दौरान हालात बेकाबू हो गए थे. हालात पर काबू पाने के लिए बांग्लादेश में पुलिस ने फायरिंग का सहारा लिया. हिंसा के दौरान कम से कम चार लोग मारे गए थे. इसके बाद नोआखली के चौमुहानी में, हिंदू मंदिरों पर हुए हमले में 15 अक्टूबर को दो लोगों की मौत हो गई थी.
(एएनआई)