कोलंबो : श्रीलंका में कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट पाया गया है. अधिकारियों ने कहा है कि समुदाय में कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप पाया गया है.
श्री जयवर्दनेप्रा विश्वविद्यालय में इम्युनोलॉजी एवं मॉलिक्यूलर मेडिसीन की निदेशक डॉ. चंदिमा जीवंदरा ने कहा कि कोलंबो से लाए गए नमूनों में से पांच में डेल्टा स्वरूप मिला है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब समुदाय में कोरोना वायरस का यह स्वरूप मिला है, इससे पहले दो लोग डेल्टा स्वरूप से संक्रमित पाए गए थे, लेकिन वे एक पृथक-वास केंद्र में थे.
डेल्टा स्वरूप की सबसे पहले पहचान भारत में हुई थी, इसे कोरोना वायरस का अत्यधिक संक्रामक स्वरूप माना जाता है.
श्रीलंका में अप्रैल माह से ही संक्रमण के मामलों तथा मरने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. यहां अब तक संक्रमण के कुल 2,30,692 मामले हैं तथा 2,374 लोगों की मौत हो चुकी है.
(पीटीआई-भाषा)