कराची : पाकिस्तान में घनी आबादी वाले इलाके में हादसे का शिकार हुए विमान के उड़ान और कॉकपिट ध्वनि रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) पर काम दो जून से शुरू होगा. यह जानकारी फ्रांस के विमानन जांच प्राधिकरण ने दी है.
पाकिस्तान इंटरनेशल एयरलाइंस (पीआईए) का एयरबस ए320 विमान बीते शुक्रवार को कराची के मालिर में मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
इस विमान में 91 मुसाफिर और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे. विमान उतरने से कुछ मिनट पूर्व ही हादसे का शिकार हो गया.
हादसे में 97 लोगों की मौत हुई थी और 11 लोग जख्मी हो गए थे.
फ्रांसीसी शहर टुलूस स्थित एयरबस केंद्र के विशेषज्ञों की टीम पाक विमान हादसे की जांच करने के लिए पिछले हफ्ते पाकिस्तान पहुंची थी. यह विमान उसका ही था.
फ्रांस के नागर विमानन सुरक्षा जांच प्राधिकरण बीईए ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा कि एयरबस ए320 के उड़ान डेटा रिकॉर्डर (एफडीआर), कॉकपिट ध्वनि रिकॉर्डर (सीवीआर) पर तकनीकी काम दो जून से शुरू होगा.
पढ़ें-फ्रांस से आए विशेषज्ञों ने शुरू की पाकिस्तान विमान हादसे की जांच
एडीआर विमान का समय, ऊंचाई, हवाई गति, दिशा आदि चीजों को रिकॉर्ड करता है.
सीवीआर उपकरण का इस्तेमाल दुर्घटना और घटना की जांच के लिए उड़ान डेक की ध्वनि को रिकॉर्ड करता है.
यह पायलट के हेडसेट और कॉकपिट क्षेत्र में लगे माइक्रोफोन की ध्वनि तरंगों को रिकॉर्ड कर लेता है.
बीईए ने कहा कि पाकिस्तान विमान दुर्घटना एवं जांच बोर्ड (एओआईबी) की टीम दुर्घटना स्थल पर काम पूरा होने के बाद फ्रांस लौटेगी.