कोलंबो : श्रीलंका में कोविड-19 कार्यबल ने बुधवार को बताया कि प्रशासन ने पश्चिमी प्रांत के गम्फा जिले के 20 और क्षेत्रों में पुलिस कर्फ्यू लागू किया है. यहां एक दिन पहले एक फैक्ट्री के 800 से ज्यादा कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को अगले आदेश तक सार्वजनिक जमावड़े पर रोक लगा दी. सार्वजनिक सेवाओं से जुड़े संस्थानों को वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कोविड-19 नियमों को कड़ाई से लागू करने को कहा है.
गम्फा जिले में रविवार को दो क्षेत्रों में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगाया गया था क्योंकि यहां एक कपड़ा निर्यात से जुड़ी फैक्टरी का एक कर्मचारी संक्रमित पाया गया था. फैक्टरी में 1,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. वहीं जब इन कर्मचारियों की कोविड-19 जांच कराई गई तो 800 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित हैं.
कोविड-19 प्रसार पर नियंत्रण को लेकर काम कर रहे कार्यबल ने बताया कि पुलिस ने इसके बाद कर्फ्यू को 20 और नए क्षेत्रों में लागू कर दिया.