काठमांडू : माधव कुमार नेपाल के नेतृत्व वाली नवगठित पार्टी सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट) ने घोषणा की कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा नीत गठबंधन सरकार में शामिल होगी. इसने कहा कि वह कम्युनिस्ट विचारधारा को नहीं छोड़ेगी और सुसंस्कृत क्रांतिकारी पार्टी के रूप में आगे बढ़ेगी.
निवार्चन आयोग द्वारा मान्यता दिए जाने के एक दिन बाद नवगठित पार्टी ने सरकार में शामिल होने की घोषणा की. यह पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सीपीएन-यूएमएल में हुए बिखराव के बाद बनी है.
पढ़ें : नेपाल : सत्तारूढ़ गठबंधन में दरार पैदा करने के प्रयास किए जा रहे हैं: प्रचंड
सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट) के अध्यक्ष माधव नेपाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम जल्द ही देउबा सरकार में शामिल होंगे. हम कम्युनिस्ट विचारधारा को नहीं छोड़ेंगे और सुसंस्कृत क्रांतिकारी पार्टी के रूप में आगे बढ़ेंगे. इसके साथ ही, देउबा शुक्रवार को अपनी छह सदस्यीय मंत्रिपरिषद का विस्तार कर सकते हैं।
(पीटीआई-भाषा)