दुनियाभर में 18,236,624 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बता दें कि यह आंकड़े लगातार बदल रहे हैं.
आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 11,446,955 से अधिक लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. दुनियाभर में 6,096,847 से अधिक केस एक्टिव हैं. आंकड़े वर्ल्डोमीटर (Worldometer) से लिए गए हैं.
![covid19-global-tracker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8273113_vi.jpg)