ETV Bharat / international

साल 2020: कोरोना की चपेट में आए दुनिया के कौन-कौन से दिग्गज नेता

author img

By

Published : Dec 26, 2020, 6:00 AM IST

दुनियाभर में 7.9 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और 17 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. यह वायरस दुनिया के 188 देशों में फैला है. आइए जानते हैं कि दुनिया के कितने नेता इस वायरस से संक्रमित थे.

covid 19 infected world leaders
covid 19 infected world leaders

हैदराबाद: पिछले वर्ष चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. यह खबर लिखे जाने के समय कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में 7.9 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित थे और संक्रमण के कारण 17 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.

इस वैश्विक महामारी ने मानव जीवन के लगभग हर आयाम को प्रभावित किया है. लोग अपने घरों में बंद हो गए. इस वायरस ने दुनिया के सबसे ताकतवर देशों को भी मजबूर कर दिया.

वायरस को फैले एक वर्ष होने वाले हैं. फिलहाल कई वैक्सीन विकास के आकरी चरण में हैं. कुछ को तो मंजूरी भी मिल गई है. हालांकि आम नागरिक तक वैक्सीन कब तक पहुंचेगी यह अभी स्पष्ट नहीं है.

यह वायरस दुनिया के 188 दोशों में फैला है. आम नागरिक से लेकर वीवीआईपी भी इससे संक्रमित हुए. आइए देखते हैं कि कोरोना वायरस से कौन से वैश्वविक नेता संक्रमित हुए और कब.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन: 17 दिसंबर 2020 को राष्ट्रपति कार्यालय ने मैक्रॉन के कोरोना संक्रमित होने की घोषणी की थी.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप: अमेरिकी राष्ट्रपति ने 2 अक्टूबर को ट्वीट कर संक्रमित होने की पुष्टि की थी.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन: 55 वर्षीय जॉनसन ने 27 मार्च को घोषणा कर जानकारी दी थी वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे.

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो: ब्राजील के राष्ट्रपति ने जुलाई में कोरोना संक्रमण की घोषणा की थी.

⦁ दक्षिण सूडान के उपराष्ट्रपति रीच मचर: दक्षिण सूडान के उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी एंजेलिना टेनी को 18 मई को कोरोनो वायरस से संक्रमित पाया गया. कई कैबिनेट मंत्री भी संक्रमित पाया गया था.

⦁ बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको: बेलारूस के राष्ट्रपति को जुलाई में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए लोगों को वोडका पीने की सलाह दी थी.

⦁ होंडुरास के राष्ट्रपति जुआन ऑरलैंडो हर्नांडेज: होंडुरास के राष्ट्रपति ने जून में घोषणा की थी वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे. उनके साथ काम करने वाले दो अन्य लोग भी संक्रमित थे.

⦁ प्रिंस चार्ल्स: वेल्स के राजकुमार और ब्रिटिश सिंहासन के वारिस को 25 मार्च को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाय गया.

⦁ प्रिंस अल्बर्ट: मोनाको के प्रिंस अल्बर्ट द्वितीय को मार्च में कोरोन वायरस से संक्रमित पाया गया था.

⦁ सिल्वियो बर्लुस्कोनी: इटली के पूर्व प्रधानमंत्री और उनके दो बच्चों को सितंबर में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.

⦁ ईरान: मध्य पूर्वी देश में महामारी के शुरुआती दिनों में कई शीर्ष अधिकारियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. इनमें उपराष्ट्रपति ईशाक जहांगीरी और मासूमेह इब्तेकर शामिल हैं. मंत्रिमंडल के कई सदस्यों को भी संक्रमित पाया गया था. इनमें स्पीकर भी शामिल थे.

⦁ मिखाइल मिशुस्तिन: 30 अप्रैल को रूस के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक वीडियो बैठक के दौरान कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

⦁ निकोल पशिनयन: अर्मेनियाई प्रधानमंत्री ने एक जून को जानकारी दी कि वह और उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित था.

⦁ सोफी ग्रेगोइर ट्रूडो: 12 मार्च को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. वह ब्रिटेन की यात्रा से लौटी थीं.

⦁ दक्षिण अफ्रीका: देश के रक्षा मंत्री, नोसीवीवे मापिसा नाकुला, खनिज संसाधन और ऊर्जा मंत्री, ग्वीडे मंतेशे, और श्रम मंत्री, थुलस नक्एसी को जून और जुलाई में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के बाद संक्रमित पाया गया था.

⦁ एम्ब्रोस देलमिनी: अफ्रीका के अंतिम निरंकुश राजतंत्र की प्रधानमंत्री ईस्वातिनी का 14 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के अस्पताल में निधन हो गया.

⦁ फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति वालेरी गिसकार्ड : दो दिसंबर को पूर्व राष्ट्रपति गिस्कार्ड की 94 वर्ष का आयु में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.

⦁ मोनाको के प्रिंस अलबर्ट द्वितीय: मार्च में मोनाको के महल ने कहा था कि वहां के शासक को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.

⦁ ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति एलेजांड्रो गियामत्तेई: ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति को सितंबर में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.

⦁ बोलिविया की अंतरिम राष्ट्रपति जीन एनेज: जीन को जुलाई में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.

⦁ डोमिनिकन रिपब्लिक के राष्ट्रपति लुईस अबिनाडर: डोमिनिकन रिपब्लिक के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. वह जुलाई माह में आइसोलेशन में थे.

⦁ भारत: 71 वर्षीय उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. गृह मंत्री अमित शाह को भी पिछले माह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.

⦁ इजराइल: तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री याकोव लित्जमैन को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. इसके अलावा कई अन्य इजराइली मंत्रियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.

⦁ गांबिया: गांबिया के उपराष्ट्रपति इसातो टुरे को जुलाई में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. उनके अलावा देश के वित्त, उर्जा और कृषि मंत्री भी कोरोना संक्रमित थे.

⦁ गिनी-बिसाऊ: प्रधानमंत्री नूनो गोम्स नाबियम को अप्रैल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.

हैदराबाद: पिछले वर्ष चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. यह खबर लिखे जाने के समय कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में 7.9 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित थे और संक्रमण के कारण 17 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.

इस वैश्विक महामारी ने मानव जीवन के लगभग हर आयाम को प्रभावित किया है. लोग अपने घरों में बंद हो गए. इस वायरस ने दुनिया के सबसे ताकतवर देशों को भी मजबूर कर दिया.

वायरस को फैले एक वर्ष होने वाले हैं. फिलहाल कई वैक्सीन विकास के आकरी चरण में हैं. कुछ को तो मंजूरी भी मिल गई है. हालांकि आम नागरिक तक वैक्सीन कब तक पहुंचेगी यह अभी स्पष्ट नहीं है.

यह वायरस दुनिया के 188 दोशों में फैला है. आम नागरिक से लेकर वीवीआईपी भी इससे संक्रमित हुए. आइए देखते हैं कि कोरोना वायरस से कौन से वैश्वविक नेता संक्रमित हुए और कब.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन: 17 दिसंबर 2020 को राष्ट्रपति कार्यालय ने मैक्रॉन के कोरोना संक्रमित होने की घोषणी की थी.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप: अमेरिकी राष्ट्रपति ने 2 अक्टूबर को ट्वीट कर संक्रमित होने की पुष्टि की थी.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन: 55 वर्षीय जॉनसन ने 27 मार्च को घोषणा कर जानकारी दी थी वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे.

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो: ब्राजील के राष्ट्रपति ने जुलाई में कोरोना संक्रमण की घोषणा की थी.

⦁ दक्षिण सूडान के उपराष्ट्रपति रीच मचर: दक्षिण सूडान के उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी एंजेलिना टेनी को 18 मई को कोरोनो वायरस से संक्रमित पाया गया. कई कैबिनेट मंत्री भी संक्रमित पाया गया था.

⦁ बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको: बेलारूस के राष्ट्रपति को जुलाई में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए लोगों को वोडका पीने की सलाह दी थी.

⦁ होंडुरास के राष्ट्रपति जुआन ऑरलैंडो हर्नांडेज: होंडुरास के राष्ट्रपति ने जून में घोषणा की थी वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे. उनके साथ काम करने वाले दो अन्य लोग भी संक्रमित थे.

⦁ प्रिंस चार्ल्स: वेल्स के राजकुमार और ब्रिटिश सिंहासन के वारिस को 25 मार्च को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाय गया.

⦁ प्रिंस अल्बर्ट: मोनाको के प्रिंस अल्बर्ट द्वितीय को मार्च में कोरोन वायरस से संक्रमित पाया गया था.

⦁ सिल्वियो बर्लुस्कोनी: इटली के पूर्व प्रधानमंत्री और उनके दो बच्चों को सितंबर में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.

⦁ ईरान: मध्य पूर्वी देश में महामारी के शुरुआती दिनों में कई शीर्ष अधिकारियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. इनमें उपराष्ट्रपति ईशाक जहांगीरी और मासूमेह इब्तेकर शामिल हैं. मंत्रिमंडल के कई सदस्यों को भी संक्रमित पाया गया था. इनमें स्पीकर भी शामिल थे.

⦁ मिखाइल मिशुस्तिन: 30 अप्रैल को रूस के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक वीडियो बैठक के दौरान कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

⦁ निकोल पशिनयन: अर्मेनियाई प्रधानमंत्री ने एक जून को जानकारी दी कि वह और उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित था.

⦁ सोफी ग्रेगोइर ट्रूडो: 12 मार्च को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. वह ब्रिटेन की यात्रा से लौटी थीं.

⦁ दक्षिण अफ्रीका: देश के रक्षा मंत्री, नोसीवीवे मापिसा नाकुला, खनिज संसाधन और ऊर्जा मंत्री, ग्वीडे मंतेशे, और श्रम मंत्री, थुलस नक्एसी को जून और जुलाई में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के बाद संक्रमित पाया गया था.

⦁ एम्ब्रोस देलमिनी: अफ्रीका के अंतिम निरंकुश राजतंत्र की प्रधानमंत्री ईस्वातिनी का 14 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के अस्पताल में निधन हो गया.

⦁ फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति वालेरी गिसकार्ड : दो दिसंबर को पूर्व राष्ट्रपति गिस्कार्ड की 94 वर्ष का आयु में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.

⦁ मोनाको के प्रिंस अलबर्ट द्वितीय: मार्च में मोनाको के महल ने कहा था कि वहां के शासक को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.

⦁ ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति एलेजांड्रो गियामत्तेई: ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति को सितंबर में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.

⦁ बोलिविया की अंतरिम राष्ट्रपति जीन एनेज: जीन को जुलाई में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.

⦁ डोमिनिकन रिपब्लिक के राष्ट्रपति लुईस अबिनाडर: डोमिनिकन रिपब्लिक के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. वह जुलाई माह में आइसोलेशन में थे.

⦁ भारत: 71 वर्षीय उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. गृह मंत्री अमित शाह को भी पिछले माह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.

⦁ इजराइल: तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री याकोव लित्जमैन को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. इसके अलावा कई अन्य इजराइली मंत्रियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.

⦁ गांबिया: गांबिया के उपराष्ट्रपति इसातो टुरे को जुलाई में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. उनके अलावा देश के वित्त, उर्जा और कृषि मंत्री भी कोरोना संक्रमित थे.

⦁ गिनी-बिसाऊ: प्रधानमंत्री नूनो गोम्स नाबियम को अप्रैल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.