ETV Bharat / international

कोरोना : अब तक 3400 से ज्यादा मौतें, इटली और फ्रांस में प्रतिबंध, द. कोरिया में चर्च बंद

कोरोना वायरस अब दुनिया के 97 देशों तक पहुंच चुका है. इस बीमारी की चपेट में अब तक 1,02,198 लोग आ चुके हैं. इससे अब तक 3491 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में एक कोरोना वायरस से एक दिन में 133 लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में मृतकों की कुल संख्या 366 पहुंच गई.

etvbharat
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 8:51 AM IST

Updated : Mar 9, 2020, 7:41 PM IST

बीजिंग : कोरोना वायरस अब दुनिया के 97 देशों तक पहुंच चुका है. इस बीमारी की चपेट में अब तक 1,10,198 लोग आ चुके हैं. इससे अब तक 3800 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में एक कोरोना वायरस से एक दिन में 133 लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में मृतकों की कुल संख्या 366 पहुंच गई.

सऊदी अरब

  • सऊदी अरब ने राज्य में नोवल कोरोनावायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने के लिए स्कूलों और विश्वविद्यालयों को निलंबित करने की घोषणा की है. शिक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि यह निर्णय 9 मार्च से लागू होगा और अगली सूचना जारी होने तक बना रहेगा. सऊदी में कोरोनावायरस संक्रमण के अभी तक 11 मामले सामने आए हैं.
  • कतीफ क्षेत्र में कोविड-19 के मामलों की रिपोर्ट के बाद स्कूलों और विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया गया था. इसके ठीक एक दिन बाद यह निर्णय लिया गया है. मंत्रालय ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित ना हो वर्चुअल एजुकेशन प्रोग्राम्स सक्रिय किए जाएंगे.
etvbharat
etvbharat
  • जर्मनी
  • जर्मनी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर एक हजार के पार हो गई है.
  • जर्मनी में कोरोना वायरस के अब तक कुल 1,112 मामले सामने आ चुके हैं.जर्मनी के 16 राज्यों में सबसे अधिक मामले नॉर्थ हाइन-वेस्टाफिला (एनआरडब्ल्यू) क्षेत्र से सामने आए हैं, जहां 484 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

दक्षिण कोरिया

  • कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दक्षिण कोरिया के सैकड़ों चर्च बंद रहे और ऑनलाइन सेवाएं दी गईं. चीन से बाहर कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले (7,313) दक्षिण कोरिया में दर्ज किए गए हैं. यहां 50 लोगों की मौत हो चुकी है.
  • हाल ही में प्रतिदिन जहां संक्रमण के लगभग 500 मामले दर्ज हो रहे थे, वहीं रविवार को केवल 272 नए मामले सामने आए.
  • गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया में एक सप्ताह से अधिक समय में कोरोना वायरस के न्यूनतम मामले सामने आए हैं.

इटली में प्रतिबंध

  • संक्रमण को रोकने के लिए इटली की सरकार ने 1.5 करोड़ की आबादी वाले उत्तरी इटली में आवाजाही को बंद कर दिया है. इटली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 366 तक पहुंच गई.
  • यहां महज 24 घंटे में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या अचानक बढ़ी और 1,200 के पार पहुंच गई थी, जिसके चलते सरकार ने ये प्रतिबंध लगाने का फैसला किया.
  • इटली की जेलों में तो संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाए गए नए नियमों के खिलाफ कैदियों ने हंगामा कर दिया, जिसमें एक कैदी की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. जेल अधिकार समूह ने यह जानकारी दी.
  • कोरोना वायरस से इटली में एक दिन में 133 लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में मृतकों की कुल संख्या 366 पहुंच गई, जबकि एक दिन में संक्रमण के 1,492 मामले सामने आने के बाद इटली ने दो करोड़ से अधिक मास्क के आर्डर दिये हैं.
  • नए नियमों में परिवार के लोगों से मुलाकात पर भी रोक लगा दी गई है. इन प्रतिबंधों के खिलाफ नपेल्स पोग्गिओरियल, मोडेना, फ्रोसिनोन और एलेक्जेन्ड्रिया जेल में कैदियों के बीच विद्रोह भड़क गया. इसमें मोडेना जेल में एक कैदी की मौत हो गई और दो जेल अधिकारी घायल हो गए.
  • इटली के आंतरिक मंत्रालय ने कहा है कि जो भी बंद के आदेश का उल्लंघन करेगा उसे तीन महीने की जेल या 206 यूरो के जुर्माने का सामना करना पड़ेगा.

पुर्तगाल

  • कोरोना वायरस के खौफ से पुर्तगाल के राष्ट्रपति ने अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद करके घर पर रहने का फैसला किया है. पुर्तगाल में अब तक 25 मामले सामने आए हैं, लेकिन कोई मौत नहीं हुई है.
  • राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से कहा गया कि 71 वर्षीय मार्सेलो रेबेलो डे सूसा हाल ने हाल में उस स्कूल के बच्चों से मुलाकात की थी जिस स्कूल को एक बच्चे के कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण बंद कर दिया गया था. इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं. उनके कार्यालय ने कहा कि उन्होंने खुद ही अलग होने का फैसला किया है.

फ्रांस

  • इस बीच पेरिस से मिली खबर के मुताबिक फ्रांस ने 1100 से अधिक लोगों के कहीं भी इकट्ठे होने पर प्रतिबंध लगा दिया है. यहां कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 19 हो गई है.
  • कोरोना वायरस से बचने के लिए वहीं मार्शल द्वीपसमूह ने हवाई मार्ग से यहां आने वाले सभी लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह प्रतिबंध दो हफ्ते के लिए लगाया गया है. यहां के बंदरगाहों पर जहाजों को लंगर डालने से भी रोक दिया गया है.
  • गौरतलब है कि यहां अब तक कोरोना वायरस का एक भी पुष्ट मामला सामने नहीं आया है लेकिन खतरे के मद्देनजर यह सख्त कदम उठाया गया है.

उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया में अब तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. लेकिन यहां बेहद सख्त नियम लागू किए गए हैं. कई हफ्तों से जारी सख्त नियमों के चलते कई राजनयिक यहां से जा चुके हैं जिसके बाद, सोमवार को यहां कई दूतावास बंद कर दिए गए. उत्तर कोरिया ने अपनी सीमाएं बंद कर ली और हजारों लोगों को अलग कर दिया. सैकड़ों विदेशियों को घरों में रहने को कहा गया है.

चीन

  • चीन में कोरोना वायरस की वजह से आज 22 और लोगों की मौत हो गई हालांकि जनवरी से इस महामारी के आंकड़ों के सामने आने के लिहाज से सबसे कम नए मामले दर्ज हुए.
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि देश भर में 40 नए मामले मिले जिनमें से अधिकांश हुबेई से थे जहां इस बीमारी का प्रकोप सबसे ज्यादा है.
  • सोमवार को इस बीमारी के कारण मरने वाले 22 लोगों में से 21 हुबेई से थे. देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 3,119 लोगों की जान जा चुकी है.
  • चीन में इस बीमारी से 80,700 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. हुबेई में बीते कुछ हफ्तों में इस बीमारी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है.

क्रूज को रोका
थाईलैंड और मलेशिया ने एक क्रूज नोवेल को कोरोना वायरस की आशंका जताते हुए अपने बंदरगाह तक आने पर प्रतिबंध लगा दिया है. क्रूज पर 2,000 लोग सवार हैं. मलेशिया के एक अधिकारी के अनुसार जहाज में इटली के 64 नागरिक मौजूद हैं.

ईरान

  • ईरान में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कोरोना वायरस से 43 और लोगों की मौत की खबर को दी. ईरान में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढञकर 237 हो गई है.
  • इस्लामी गणराज्य में वायरस फैलने की शुरुआत से अब तक यह एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा मौतें हैं.
  • यह वायरस ईरान के सभी 31 प्रांतों में फैल चुका है जहां 6,566 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
  • बता दें कि ईरान में इस महामारी से दो सांसद समेत सात नेताओं की मौत हो चुकी है.

कोरोना वायरस : इटली में एक दिन में 133 मौत, दो करोड़ मास्क ऑर्डर

अमेरिका
अमेरिका में अब तक कम से कम 21 लोगों की मौत हो चुकी है. कैलिफॉर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ग्रैंड प्रिंसेस क्रूज शिप में कम से कम 21 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जो आज यानी सोमवार को ऑकलैंड पहुंच सकते हैं.

पाकिस्तान

पाकिस्तान में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गई है.

बीजिंग : कोरोना वायरस अब दुनिया के 97 देशों तक पहुंच चुका है. इस बीमारी की चपेट में अब तक 1,10,198 लोग आ चुके हैं. इससे अब तक 3800 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में एक कोरोना वायरस से एक दिन में 133 लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में मृतकों की कुल संख्या 366 पहुंच गई.

सऊदी अरब

  • सऊदी अरब ने राज्य में नोवल कोरोनावायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने के लिए स्कूलों और विश्वविद्यालयों को निलंबित करने की घोषणा की है. शिक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि यह निर्णय 9 मार्च से लागू होगा और अगली सूचना जारी होने तक बना रहेगा. सऊदी में कोरोनावायरस संक्रमण के अभी तक 11 मामले सामने आए हैं.
  • कतीफ क्षेत्र में कोविड-19 के मामलों की रिपोर्ट के बाद स्कूलों और विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया गया था. इसके ठीक एक दिन बाद यह निर्णय लिया गया है. मंत्रालय ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित ना हो वर्चुअल एजुकेशन प्रोग्राम्स सक्रिय किए जाएंगे.
etvbharat
etvbharat
  • जर्मनी
  • जर्मनी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर एक हजार के पार हो गई है.
  • जर्मनी में कोरोना वायरस के अब तक कुल 1,112 मामले सामने आ चुके हैं.जर्मनी के 16 राज्यों में सबसे अधिक मामले नॉर्थ हाइन-वेस्टाफिला (एनआरडब्ल्यू) क्षेत्र से सामने आए हैं, जहां 484 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

दक्षिण कोरिया

  • कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दक्षिण कोरिया के सैकड़ों चर्च बंद रहे और ऑनलाइन सेवाएं दी गईं. चीन से बाहर कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले (7,313) दक्षिण कोरिया में दर्ज किए गए हैं. यहां 50 लोगों की मौत हो चुकी है.
  • हाल ही में प्रतिदिन जहां संक्रमण के लगभग 500 मामले दर्ज हो रहे थे, वहीं रविवार को केवल 272 नए मामले सामने आए.
  • गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया में एक सप्ताह से अधिक समय में कोरोना वायरस के न्यूनतम मामले सामने आए हैं.

इटली में प्रतिबंध

  • संक्रमण को रोकने के लिए इटली की सरकार ने 1.5 करोड़ की आबादी वाले उत्तरी इटली में आवाजाही को बंद कर दिया है. इटली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 366 तक पहुंच गई.
  • यहां महज 24 घंटे में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या अचानक बढ़ी और 1,200 के पार पहुंच गई थी, जिसके चलते सरकार ने ये प्रतिबंध लगाने का फैसला किया.
  • इटली की जेलों में तो संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाए गए नए नियमों के खिलाफ कैदियों ने हंगामा कर दिया, जिसमें एक कैदी की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. जेल अधिकार समूह ने यह जानकारी दी.
  • कोरोना वायरस से इटली में एक दिन में 133 लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में मृतकों की कुल संख्या 366 पहुंच गई, जबकि एक दिन में संक्रमण के 1,492 मामले सामने आने के बाद इटली ने दो करोड़ से अधिक मास्क के आर्डर दिये हैं.
  • नए नियमों में परिवार के लोगों से मुलाकात पर भी रोक लगा दी गई है. इन प्रतिबंधों के खिलाफ नपेल्स पोग्गिओरियल, मोडेना, फ्रोसिनोन और एलेक्जेन्ड्रिया जेल में कैदियों के बीच विद्रोह भड़क गया. इसमें मोडेना जेल में एक कैदी की मौत हो गई और दो जेल अधिकारी घायल हो गए.
  • इटली के आंतरिक मंत्रालय ने कहा है कि जो भी बंद के आदेश का उल्लंघन करेगा उसे तीन महीने की जेल या 206 यूरो के जुर्माने का सामना करना पड़ेगा.

पुर्तगाल

  • कोरोना वायरस के खौफ से पुर्तगाल के राष्ट्रपति ने अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद करके घर पर रहने का फैसला किया है. पुर्तगाल में अब तक 25 मामले सामने आए हैं, लेकिन कोई मौत नहीं हुई है.
  • राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से कहा गया कि 71 वर्षीय मार्सेलो रेबेलो डे सूसा हाल ने हाल में उस स्कूल के बच्चों से मुलाकात की थी जिस स्कूल को एक बच्चे के कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण बंद कर दिया गया था. इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं. उनके कार्यालय ने कहा कि उन्होंने खुद ही अलग होने का फैसला किया है.

फ्रांस

  • इस बीच पेरिस से मिली खबर के मुताबिक फ्रांस ने 1100 से अधिक लोगों के कहीं भी इकट्ठे होने पर प्रतिबंध लगा दिया है. यहां कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 19 हो गई है.
  • कोरोना वायरस से बचने के लिए वहीं मार्शल द्वीपसमूह ने हवाई मार्ग से यहां आने वाले सभी लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह प्रतिबंध दो हफ्ते के लिए लगाया गया है. यहां के बंदरगाहों पर जहाजों को लंगर डालने से भी रोक दिया गया है.
  • गौरतलब है कि यहां अब तक कोरोना वायरस का एक भी पुष्ट मामला सामने नहीं आया है लेकिन खतरे के मद्देनजर यह सख्त कदम उठाया गया है.

उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया में अब तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. लेकिन यहां बेहद सख्त नियम लागू किए गए हैं. कई हफ्तों से जारी सख्त नियमों के चलते कई राजनयिक यहां से जा चुके हैं जिसके बाद, सोमवार को यहां कई दूतावास बंद कर दिए गए. उत्तर कोरिया ने अपनी सीमाएं बंद कर ली और हजारों लोगों को अलग कर दिया. सैकड़ों विदेशियों को घरों में रहने को कहा गया है.

चीन

  • चीन में कोरोना वायरस की वजह से आज 22 और लोगों की मौत हो गई हालांकि जनवरी से इस महामारी के आंकड़ों के सामने आने के लिहाज से सबसे कम नए मामले दर्ज हुए.
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि देश भर में 40 नए मामले मिले जिनमें से अधिकांश हुबेई से थे जहां इस बीमारी का प्रकोप सबसे ज्यादा है.
  • सोमवार को इस बीमारी के कारण मरने वाले 22 लोगों में से 21 हुबेई से थे. देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 3,119 लोगों की जान जा चुकी है.
  • चीन में इस बीमारी से 80,700 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. हुबेई में बीते कुछ हफ्तों में इस बीमारी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है.

क्रूज को रोका
थाईलैंड और मलेशिया ने एक क्रूज नोवेल को कोरोना वायरस की आशंका जताते हुए अपने बंदरगाह तक आने पर प्रतिबंध लगा दिया है. क्रूज पर 2,000 लोग सवार हैं. मलेशिया के एक अधिकारी के अनुसार जहाज में इटली के 64 नागरिक मौजूद हैं.

ईरान

  • ईरान में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कोरोना वायरस से 43 और लोगों की मौत की खबर को दी. ईरान में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढञकर 237 हो गई है.
  • इस्लामी गणराज्य में वायरस फैलने की शुरुआत से अब तक यह एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा मौतें हैं.
  • यह वायरस ईरान के सभी 31 प्रांतों में फैल चुका है जहां 6,566 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
  • बता दें कि ईरान में इस महामारी से दो सांसद समेत सात नेताओं की मौत हो चुकी है.

कोरोना वायरस : इटली में एक दिन में 133 मौत, दो करोड़ मास्क ऑर्डर

अमेरिका
अमेरिका में अब तक कम से कम 21 लोगों की मौत हो चुकी है. कैलिफॉर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ग्रैंड प्रिंसेस क्रूज शिप में कम से कम 21 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जो आज यानी सोमवार को ऑकलैंड पहुंच सकते हैं.

पाकिस्तान

पाकिस्तान में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गई है.

Last Updated : Mar 9, 2020, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.