बीजिंग : चीन में खतरनाक कोरोना वायरस से अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,744 लोगों के इस वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि की गई है.
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इलाज करा रहे लोगों में से 461 मरीजों की स्थिति 'नाजुक' है.
इस वायरस को आधिकारिक तौर पर 2019-एनसीओवी कहा जा रहा है.
यह भी पढे़ं : कोरोना विषाणु फैलने की वजह से देश कर रहा मुश्किलों का समाना : शी जिनपिंग
आयोग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 769 नए मामलों की पुष्टि हो चुकी है. 3,806 नए संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं और 24 लोगों की मौत होने की खबर है.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आयोग को उद्धत करते हुए कहा कि रविवार को निमोनिया वाली स्थिति में 80 लोगों की मौत हो गई, जबकि 51 लोगों की हालत में इलाज के बाद सुधार हुआ है. इसके अलावा कुल 5,794 लोग संदिग्ध मरीज हैं.
पढ़ें : राजस्थान, बिहार व महाराष्ट्र में मिले कोरोना वायरस के संदिग्ध रोगी, हो रही निगरानी
आयोग ने बताया कि ऐसे कुल 32,799 लोगों का पता लगाया गया है, जो इस कोरोनो वायरस से पीड़ित लोगों के संपर्क में थे. इनमें से 30,453 को चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है, जबकि 583 लोगों को रविवार को छुट्टी दे दी गई.
तिब्बत को छोड़कर चीन के लगभग सभी प्रांतों से कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें : चीन में रहस्यमयी वायरस का प्रकोप, 17 नए मामले दर्ज
स्थिति को देखते हुए चीन में नए साल की छुट्टियां तीन और दिन बढ़ा दी गई है, ताकि लोग घरो से बाहर निकलने से बच सकें.
पढ़ें : चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 41 पहुंची