बीजिंग : चीन में घातक कोरोना वायरस का कहर इस कदर बढ़ रहा है कि इससे मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है कोरोना वायरस के कहर से चीन में मृतकों की संख्या 170 हो गई है.
इसी बीच, चीन में कोरोना वायरस के 1700 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना वायरस के अबतक 7700 मामले दर्ज किए गए है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) प्रमुख ने गुरुवार को विशेषज्ञों की की दूसरी आपात बैठक बुलाई है, जिसमें इस बात पर चर्चा होगी कि क्या चीन में फैला कोरोना वायरस अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपात के समान है या नहीं.
कोरोना वायरस का मामला पिछले साल दिसंबर में सबसे पहले वुहान में सामने आया था. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि वायरस संक्रमण अगले 10 दिन में चरम पर पहुंच जाएगा, जिसके परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या में लोगों की मौत होगी.
चीन ने एक दर्जन से अधिक शहरों में 56 मिलियन लोगों की आवाजाही को प्रभावित है और यात्रा पर प्रतिबंध लगाए गए हैं.
दुनिया भर के स्वास्थ्य अधिकारी एक वैश्विक महामारी को रोकने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं क्योंकि वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के अलावा सात एशियाई देशों में कोरोनावारस के मामले दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस पर गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, तत्काल इलाज के लिए बनी टीम
कई उड़ानें रद्द
एअर इंडिया, बिटिश एयरवेज, लुफ्थांसा, लॉयन एयर और इंडिगो एयरलाइन ने बुधवार को चीनी शहरों के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी. नई दिल्ली में एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय एयरलाइन दिल्ली से शंघाई मार्ग पर अपनी उड़ानें 31 जनवरी से 14 फरवरी तक रद्द कर रही है. इंडिगो ने भी चीन के विभिन्न शहरों के लिए अपनी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है.