ETV Bharat / international

पाकिस्तान में गंभीर कोरोना संकट, संक्रमित लोगों की संख्या 186 तक पहुंची - coronavirus in pakistan

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 186 हो गई है. इनमें सबसे ज्यादा 76 मामले सिंध प्रांत से हैं. सरकार इस महामारी से निबटने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान में काफी तेज गति से संक्रमण बढ़ा है. पढ़ें पूरी खबर...

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 4:33 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 10:47 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में 131 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण हुआ है, जिसके बाद आंकड़ा 186 तक पहुंच गया है. चीन से फैले कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया के 140 से ज्यादा देशों में देखा जा रहा है.

इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान में संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए. इन सभी नए मामलों का दक्षिणी सिंध प्रांत में पता चला है. सोमवार रात 10.40 बजे के करीब पाकिस्तान में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 186 तक जा पहुंची है. बता दें कि रविवार तक देश में 53 लोग संक्रमित थे.

इससे पहले सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वहाब ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित जो नए मामले सामने आए हैं, ये वही लोग हैं, जिन्हें ईरान के ताफतान सीमा से सिंध प्रांत में स्थानांतरित किया गया था.

बता दें कि सिंध प्रांत में कोरोना वायरस से 76 लोग संक्रमित है. इनमें दो संक्रमित लोगों की सेहत में सुधार में हुआ है. अब भी 74 लोगों को अलग वार्ड में रखा गया है.

सरकार इस महामारी को रोकने के लिए कदम उठा रही है. कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए पंजाब प्रांत के अधिकारियों ने सभी सार्वजनिक विश्वविद्यालयों, छात्रावासों को आइसोलेशन वार्ड में बदल दिया है.

पढ़ें : कोरोना वायरस : इस्लाम का तीसरा सबसे पवित्र स्थान मस्जिद अल-अक्सा बंद

बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण 148 देशों तक फैल चुका है. इस महामारी से 6,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इससे संक्रमित लोगों की संख्या डेढ़ लाख लोगों से अधिक हो गई है.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में 131 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण हुआ है, जिसके बाद आंकड़ा 186 तक पहुंच गया है. चीन से फैले कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया के 140 से ज्यादा देशों में देखा जा रहा है.

इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान में संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए. इन सभी नए मामलों का दक्षिणी सिंध प्रांत में पता चला है. सोमवार रात 10.40 बजे के करीब पाकिस्तान में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 186 तक जा पहुंची है. बता दें कि रविवार तक देश में 53 लोग संक्रमित थे.

इससे पहले सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वहाब ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित जो नए मामले सामने आए हैं, ये वही लोग हैं, जिन्हें ईरान के ताफतान सीमा से सिंध प्रांत में स्थानांतरित किया गया था.

बता दें कि सिंध प्रांत में कोरोना वायरस से 76 लोग संक्रमित है. इनमें दो संक्रमित लोगों की सेहत में सुधार में हुआ है. अब भी 74 लोगों को अलग वार्ड में रखा गया है.

सरकार इस महामारी को रोकने के लिए कदम उठा रही है. कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए पंजाब प्रांत के अधिकारियों ने सभी सार्वजनिक विश्वविद्यालयों, छात्रावासों को आइसोलेशन वार्ड में बदल दिया है.

पढ़ें : कोरोना वायरस : इस्लाम का तीसरा सबसे पवित्र स्थान मस्जिद अल-अक्सा बंद

बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण 148 देशों तक फैल चुका है. इस महामारी से 6,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इससे संक्रमित लोगों की संख्या डेढ़ लाख लोगों से अधिक हो गई है.

Last Updated : Mar 16, 2020, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.