इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने खतरनाक कोरोना वायरस के देश में पहले दो मामलों की पुष्टि की है.
स्वास्थ्य मामलों के प्रधानमंत्री के विशेष सहायक डॉक्टर जफर मिर्जा ने ट्वीट किया, 'मैं पाकिस्तान में कोरोना वायरस के पहले दो मामलों की पुष्टि कर सकता हूं. दोनों ही मामलों में उचित क्लीनिकल मापदंडों का पालन किया जा रहा है और दोनों ही लोगों की हालत स्थिर है.'
उन्होंने कहा, 'घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि स्थिति नियंत्रण में है.'
ये भी पढ़ें-चीनी दोस्त को नस्ली हमले से बचाने की कोशिश में भारतीय मूल की लड़की की हुई पिटाई
उनका यह ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब सिंध स्वास्थ्य विभाग ने 22 वर्षीय एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की है.