काठमांडू : नेपाल में शनिवार को कोरोना वायरस के 323 नए मामले सामने आए हैं. देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,000 के पार हो गई है. वहीं देश में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 13 पर पहुंच गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में 286 पुरुष हैं और 37 महिलाएं हैं. देश में कुल रोगियों की संख्या 3,235 हो गई है.
आज 32 लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो गए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. इसके साथ ही अब तक कुल 365 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं.
मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत के बाद देश में संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 13 हो गई है.
सुरखेत के 58 वर्षीय एक पुरुष की तीन दिन पहले मौत हो गई थी जो दमा के रोगी थे. वहीं किडनी की समस्या से जूझ रही 55 वर्षीय महिला की शुक्रवार को मृत्यु हो गई.
पढ़ें : नेपाल सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत, 21 घायल
मंत्रालय के अनुसार देश के विभिन्न अस्पतालों में इस समय 2,857 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक देश में 92,477 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है.
नेपाल ने अपनी सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन का निलंबन 14 जून तक बढ़ा दिया है.