ढाका : बांग्लादेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनो वायरस के 1,162 नए मामले सामने आने के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 17,822 हो गई है. बुधवार को सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) की अतिरिक्त महानिदेशक नसीमा सुल्ताना ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि इसी अवधि में अस्पतालों से 214 और मरीजों को छुट्टी दी गई, जिससे ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 3,361 हो गई है.
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में 42.6 लाख से अधिक लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं और 291,981 लोग जान गंवा चुके हैं.
न्यूज के मुताबिक, 210 से अधिक देशों में कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना का मामला सबसे पहले चीन में दिसंबर 2019 में सामने आया था.