काबुल : अफगानिस्तान में सड़क किनारे धमाका हुआ है. इस घमाके में सात नागरिकों की मौत हो गई है. अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने कहा कि यह विस्फोट मध्य गजनी प्रांत में सड़क किनारे खदान में हुआ है. इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई है.
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब दस (स्थानीय समय) बजे हुआ.
अधिकारियों ने बताया कि एक सवारी गाड़ी सड़क के किनारे खदान से टकरा गई, जिसके चलते यह विस्फोट हुआ है.
उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- बढ़ते तनाव के बीच दक्षिण चीन सागर में पीएलए का छह दिवसीय सैन्य अभ्यास
अधिकारी ने कहा कि इस घटना की अब तक जिम्मेदारी तालिबान सहित किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है.