ETV Bharat / international

चीन ने चांद से नमूने एकत्र करने के लिए यान सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया

'चांग ए-5' चीन के एयरोस्पेस इतिहास में सबसे जटिल और चुनौतीपूर्ण मिशनों में से एक है, जो चांद की सतह से नमूने एकत्र कर के पृथ्वी पर लाएगा. यह यान 'लांग मार्च-5 रॉकेट' के जरिये सुबह साढ़े चार बजे प्रक्षेपित किया गया.

China
लांग मार्च-5 रॉकेट
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 3:30 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 6:27 PM IST

बीजिंग/वेनचांग: चीन ने चांद की सतह से नमूने एकत्र करने के लिए मंगलवार को अपना पहला मानवरहित यान सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया. यह यान लौटकर धरती पर आएगा.

सीजीटीएन की खबर के अनुसार चीन ने दक्षिणी प्रांत हैनान स्थित वेनचांग अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण स्थल से यान चांग ए-5 को चांद के लिए सफलतापूर्वक रवाना किया.

यान चांग ए-5 सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया

यह यान लांग मार्च-5 रॉकेट के जरिए स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े चार बजे प्रक्षेपित किया गया. यान चांद की सतह से नमूने एकत्र करेगा और पृथ्वी पर लौटकर आएगा.

चांग ए-5 चीन के अंतरिक्ष इतिहास में सबसे जटिल और चुनौतीपूर्ण मिशनों में से एक है, साथ ही यह 40 से अधिक वर्षों में चांद से नमूने एकत्र करने संबंधी दुनिया का पहला अभियान है.

पढ़ें: अमेरिका ने फिलीपींस को गाइडेड मिसाइलें, हथियार मुहैया कराए

अमेरिका ने वर्षों पूर्व चांद से नमूने एकत्र करने के लिए अंतरिक्ष यात्री भेजे थे, जबकि सोवियत संघ ने मानवरहित यान भेजा था. ये यान चंद्रमा से पृथ्वी पर लौटकर आए थे.

दुनिया का पहला अभियान
'चांग ए-5' चीन के एयरोस्पेस इतिहास में सबसे जटिल और चुनौतीपूर्ण मिशनों में से एक है, इसके साथ ही 40 से अधिक वर्षों में चांद से नमूने एकत्र करने संबंधी दुनिया का पहला अभियान है. चीन के अंतरिक्ष कार्यक्रम केंद्र के उपनिदेशक पेई झाओयू ने कहा कि यह चीन के अंतरिक्ष कार्यक्रम का अब तक का सबसे जटिल मिशन है.

बीजिंग/वेनचांग: चीन ने चांद की सतह से नमूने एकत्र करने के लिए मंगलवार को अपना पहला मानवरहित यान सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया. यह यान लौटकर धरती पर आएगा.

सीजीटीएन की खबर के अनुसार चीन ने दक्षिणी प्रांत हैनान स्थित वेनचांग अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण स्थल से यान चांग ए-5 को चांद के लिए सफलतापूर्वक रवाना किया.

यान चांग ए-5 सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया

यह यान लांग मार्च-5 रॉकेट के जरिए स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े चार बजे प्रक्षेपित किया गया. यान चांद की सतह से नमूने एकत्र करेगा और पृथ्वी पर लौटकर आएगा.

चांग ए-5 चीन के अंतरिक्ष इतिहास में सबसे जटिल और चुनौतीपूर्ण मिशनों में से एक है, साथ ही यह 40 से अधिक वर्षों में चांद से नमूने एकत्र करने संबंधी दुनिया का पहला अभियान है.

पढ़ें: अमेरिका ने फिलीपींस को गाइडेड मिसाइलें, हथियार मुहैया कराए

अमेरिका ने वर्षों पूर्व चांद से नमूने एकत्र करने के लिए अंतरिक्ष यात्री भेजे थे, जबकि सोवियत संघ ने मानवरहित यान भेजा था. ये यान चंद्रमा से पृथ्वी पर लौटकर आए थे.

दुनिया का पहला अभियान
'चांग ए-5' चीन के एयरोस्पेस इतिहास में सबसे जटिल और चुनौतीपूर्ण मिशनों में से एक है, इसके साथ ही 40 से अधिक वर्षों में चांद से नमूने एकत्र करने संबंधी दुनिया का पहला अभियान है. चीन के अंतरिक्ष कार्यक्रम केंद्र के उपनिदेशक पेई झाओयू ने कहा कि यह चीन के अंतरिक्ष कार्यक्रम का अब तक का सबसे जटिल मिशन है.

Last Updated : Nov 25, 2020, 6:27 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.