ETV Bharat / international

चीन ने मार्च के बाद अन्य देशों को बेचे करीब चार अरब मास्क - china solds masks to other nations

चीन ने कहा कि उसने मार्च से अब तक अन्य देशों को करीब चार अरब मास्क बेचे हैं. चीन ने यह जानकारी ऐसे समय दी है, जब चिकित्सा से जुड़े उसके उपकरणों को खरीदने वाले देश गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

china solds masks to other nations
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 10:14 PM IST

बीजिंग : चीन ने कहा कि उसने मार्च से अब तक अन्य देशों को करीब चार अरब मास्क बेचे हैं. चीन ने यह जानकारी ऐसे समय दी है, जब चिकित्सा से जुड़े उसके उपकरणों को खरीदने वाले देश गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

चीन के सीमा शुल्क विभाग की एक अधिकारी जिन हेई ने कहा कि एक मार्च से अभी तक 50 से अधिक देशों को 3.86 अरब मास्क, 3.75 करोड़ सुरक्षा परिधान, 16 हजार वेंटिलेटर और 28.4 लाख कोविड-19 टेस्टिंग किट निर्यात किये गए हैं.

उन्होंने कहा कि यह निर्यात 10.2 अरब युआन यानी 1.4 अरब डॉलर के बराबर हैं.

चीन से चिकित्सा से जुड़े उपकरण मंगाने वाले कई देश जैसे नीदरलैंड, फिलीपींस, क्रोएशिया, तुर्की और स्पेन आदि गुणवत्ता को लेकर शिकायत कर रहे हैं.

नीदरलैंड ने पिछले सप्ताह चीन से आए 13 लाख मास्क में से छह लाख मास्क खराब गुणवत्ता के कारण लौटा दिए. स्पेन ने भी हजारों कोविड-19 टेस्ट किट को खारिज कर दिया.

बीजिंग : चीन ने कहा कि उसने मार्च से अब तक अन्य देशों को करीब चार अरब मास्क बेचे हैं. चीन ने यह जानकारी ऐसे समय दी है, जब चिकित्सा से जुड़े उसके उपकरणों को खरीदने वाले देश गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

चीन के सीमा शुल्क विभाग की एक अधिकारी जिन हेई ने कहा कि एक मार्च से अभी तक 50 से अधिक देशों को 3.86 अरब मास्क, 3.75 करोड़ सुरक्षा परिधान, 16 हजार वेंटिलेटर और 28.4 लाख कोविड-19 टेस्टिंग किट निर्यात किये गए हैं.

उन्होंने कहा कि यह निर्यात 10.2 अरब युआन यानी 1.4 अरब डॉलर के बराबर हैं.

चीन से चिकित्सा से जुड़े उपकरण मंगाने वाले कई देश जैसे नीदरलैंड, फिलीपींस, क्रोएशिया, तुर्की और स्पेन आदि गुणवत्ता को लेकर शिकायत कर रहे हैं.

नीदरलैंड ने पिछले सप्ताह चीन से आए 13 लाख मास्क में से छह लाख मास्क खराब गुणवत्ता के कारण लौटा दिए. स्पेन ने भी हजारों कोविड-19 टेस्ट किट को खारिज कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.