बीजिंग : चीन ने शनिवार को दक्षिण-पश्चिम सिचुआन प्रांत के जिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र (Satellite launch center china) से एक नये संचार उपग्रह को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया. उपग्रह झोंगक्सिंग-1डी को एक लॉन्ग मार्च-3बी वाहक रॉकेट द्वारा सुबह 0:40 बजे (स्थानीय समयानुसार) प्रक्षेपित किया गया और उपग्रह ने सफलतापूर्वक नियोजित कक्षा में प्रवेश किया.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस का नया स्वरूप कोई आपदा नहीं : वैज्ञानिक
सरकारी प्रसारक चीन ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क (सीजीटीएन) की खबर के अनुसार चाइना एकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी द्वारा विकसित उपग्रह उच्च गुणवत्ता वाली आवाज, डेटा और रेडियो और टेलीविजन प्रसारण सेवाएं प्रदान करने में सक्षम है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लॉन्ग मार्च सीरीज कैरियर रॉकेट के लिए यह 399वां मिशन है.
(पीटीआई-भाषा)