ETV Bharat / international

चीन ने प्रक्षेपित किया नया उपग्रह, जानें इसकी खासियत - चीन का नया उपग्रह

चीन ने सोमवार को एक नया मौसम उपग्रह सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया है.

चीन
चीन
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 5:41 PM IST

बीजिंग : . यह उपग्रह चीन (satellite) की मौसम पूर्वानुमान क्षमता को बढ़ाने के अलावा विश्व के बर्फ से ढंके हिस्से और समुद्र की सतह के तापमान की भी निगरानी करेगा.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक उपग्रह को उत्तर पश्चिम चीन में जियुक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र (Jiuquan Satellite Launch Center) से उसकी निर्धारित कक्षा में भेजा गया. खबर के मुताबिक, उपग्रह, 11 दूर-संवेदी पेलोड से लैस है.

एफवाई-3ई नाम का यह उपग्रह असैन्य सेवा के लिए सुबह के समय के लिए विश्व का पहला मौसम उपग्रह होगा. यह आठ साल तक सेवा देगा. खबर में कहा गया है कि यह विश्व के बर्फ से ढंके हिस्से, समुद्र की सतह के तापमान, प्राकृतिक आपदा और पारिस्थितिकी की भी निगरानी करेगा तथा मौसमी आपदाओं का प्रभाव घटाने में मदद करेगा.

इसे भी पढ़ें : चीन ने रिमोट सेंसिंग उपग्रह का किया प्रक्षेपण

इसके अलावा, यह सौर एवं अंतरिक्ष वातावरण तथा उनके प्रभावों की भी निगरानी करेगा.
(पीटीआई-भाषा)

बीजिंग : . यह उपग्रह चीन (satellite) की मौसम पूर्वानुमान क्षमता को बढ़ाने के अलावा विश्व के बर्फ से ढंके हिस्से और समुद्र की सतह के तापमान की भी निगरानी करेगा.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक उपग्रह को उत्तर पश्चिम चीन में जियुक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र (Jiuquan Satellite Launch Center) से उसकी निर्धारित कक्षा में भेजा गया. खबर के मुताबिक, उपग्रह, 11 दूर-संवेदी पेलोड से लैस है.

एफवाई-3ई नाम का यह उपग्रह असैन्य सेवा के लिए सुबह के समय के लिए विश्व का पहला मौसम उपग्रह होगा. यह आठ साल तक सेवा देगा. खबर में कहा गया है कि यह विश्व के बर्फ से ढंके हिस्से, समुद्र की सतह के तापमान, प्राकृतिक आपदा और पारिस्थितिकी की भी निगरानी करेगा तथा मौसमी आपदाओं का प्रभाव घटाने में मदद करेगा.

इसे भी पढ़ें : चीन ने रिमोट सेंसिंग उपग्रह का किया प्रक्षेपण

इसके अलावा, यह सौर एवं अंतरिक्ष वातावरण तथा उनके प्रभावों की भी निगरानी करेगा.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.