इस्लामाबाद : पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 2,521 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ कर 2,48,872 हो गए हैं. वहीं, कोविड-19 महामारी से मरने वालों की संख्या 5,197 पहुंच गई है.
रविवार को पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ रही है. अब तक कुल 63 प्रतिशत संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. मंत्रालय ने बताया कि अब तक कुल 1,56,700 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सिंध में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 1,03,836 मामले, पंजाब में 86,556, खैबर-पख्तूनख्वा में 30,078, इस्लामाबाद में 14,023, बलूचिस्तान में 11,157, गिलगित-बाल्टिस्तान में 1,658 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,564 मामले सामने आए हैं.
पढ़ें- दुनियाभर में 5.67 लाख से ज्यादा मौतें, जानें वैश्विक आंकड़े
मंत्रालय के अनुसार, कोरोना संक्रमित 74 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,197 तक पहुंच गई है. वहीं 2,118 लोगों की हालत गंभीर है.
आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि 13 जून को अधिकतम 6,825 मामले सामने आने के बाद अब नए मामलों में कमी आई है. पिछले कई दिनों से रोजाना 3,000 से कम मामले सामने आ रहे हैं.