हांगकांगः मुख्य कार्यकारी कैरी लैम ने आज, मंगलवार को अमेरिका को चेतावनी दी कि वह हांगकांग के मामले से दूरी बनाए रखे.
लैम का यह बयान तब आया जब रविवार को प्रदर्शनकर्ताओं ने अमेरिकी दूतावास की तरफ मार्च किया और हांगकांग मानवाधिकार और घोषणा अधिनियम को पारित करने की मांग की.
लैम ने लोगों को पर अमेरिका से किसी भी तरह की मदद मांगने पर रोक लगा दी है. साथ ही लोगों को आश्वासन दिया है कि उनका प्रशासन जल्द ही स्थानीय इलाकों में जाकर लोगों से बात करेगा.
पढ़ें-हांगकांग में प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप से की मदद की अपील
आपको बता दें कि हाल में प्रदर्शनकर्ताओं ने अंतर्रष्ट्रीय समर्थन पाने का प्रयास तेज कर दिया है.
गौरतलब है कि प्रत्यार्पण बिल को वापस लेने के बाद भी लैम हांगकांग के लोगों का भरोसा जीत पाने में असफल रहीं हैं. विधेयक के वापस लिए जाने के बाद अब चुनावों और पुलिस के खिलाफ कर्रवाई की मांगे होने लगी हैं.
बीजिंग का कहना है कि प्रदर्शन, अपराधियों द्वारा हांगकांग को चीन से अलग करने की कोशिश है.