काबुल : अफगानिस्तान के खुफिया निदेशालय के मुख्य अभियोजक सैयद महमूद आगा और उनके अंगरक्षक की शनिवार को कार बम धमाके में मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
हेल्मंद प्रांत की प्रांतीय परिषद के प्रमुख अताउल्ला अफगान ने कहा कि आगा दक्षिण के लश्करगाह शहर में अपने कार्यालय जा रहे थे तभी विस्फोटकों से लदी एक कार चला रहे हमलावर ने आगा के काफिले को निशाना बनाकर धमाका कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई.
पढ़ें - 'यूरोप मैथ ओलंपियाड' में भारतीय मूल की आन्या गोयल, सबसे कम उम्र में कामयाबी
उन्होंने कहा कि आगा के एक अंगरक्षक की भी मौत हो गई और दो राहगीर समेत आठ अन्य लोग घायल हो गए. किसी समूह ने अभी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.