ETV Bharat / international

अफगानिस्तान में हर साल 16 से 20 हजार लोगों की कैंसर से हो रही मौत - अफगानिस्तान में कैंसर मामले

अफगानिस्तान में कैंसर के मामले तेजी से बढ़े हैं. यहां प्रतिवर्ष लगभग 40,000 लोगों में कैंसर का पता चलता है और उनमें से तकरीबन 16,000 से 20,000 लोगों की मौत हो जाती है.

Cancer death in Afghanistan
अफगानिस्तान में कैंसर से मौत का आंकड़ा
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 1:13 PM IST

काबुल : अफगानिस्तान में सालाना लगभग 40,000 लोगों में कैंसर का पता चलता है और उनमें से तकरीबन 16,000 से 20,000 लोगों की मौत हो जाती है. ये घोषणा तालिबान के जन स्वास्थ्य मंत्रालय ने की. टोलो न्यूज ने बताया कि रविवार को एक घोषणा में मंत्रालय ने कहा कि वह कई प्रांतों में विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से कैंसर देखभाल केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहा है.

सार्वजनिक स्वास्थ्य उप मंत्री मोहम्मद हुसैन घियास ने काबुल में संवाददाताओं से कहा, 'अफगानिस्तान में सालाना लगभग 40,000 लोग कैंसर से संक्रमित होते हैं. सालाना लगभग 16,000-20,000 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा रहे हैं.' अधिकारियों ने पिछली अफगान सरकार पर देश के नाजुक स्वास्थ्य क्षेत्र की स्थिति पर ठीक से विचार नहीं करने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें- एशिया में पाकिस्तान में स्तन कैंसर की दर सर्वाधिक

मंत्रालय के अधिकारी नैमुल्लाह अयूबी ने कहा, 'पिछली सरकारों के समय में स्वास्थ्य क्षेत्र में अच्छा काम नहीं हुआ है.' अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में काबुल, कंधार और हेरात में तीन सक्रिय कैंसर देखभाल केंद्र हैं.

(आईएएनएस)

काबुल : अफगानिस्तान में सालाना लगभग 40,000 लोगों में कैंसर का पता चलता है और उनमें से तकरीबन 16,000 से 20,000 लोगों की मौत हो जाती है. ये घोषणा तालिबान के जन स्वास्थ्य मंत्रालय ने की. टोलो न्यूज ने बताया कि रविवार को एक घोषणा में मंत्रालय ने कहा कि वह कई प्रांतों में विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से कैंसर देखभाल केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहा है.

सार्वजनिक स्वास्थ्य उप मंत्री मोहम्मद हुसैन घियास ने काबुल में संवाददाताओं से कहा, 'अफगानिस्तान में सालाना लगभग 40,000 लोग कैंसर से संक्रमित होते हैं. सालाना लगभग 16,000-20,000 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा रहे हैं.' अधिकारियों ने पिछली अफगान सरकार पर देश के नाजुक स्वास्थ्य क्षेत्र की स्थिति पर ठीक से विचार नहीं करने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें- एशिया में पाकिस्तान में स्तन कैंसर की दर सर्वाधिक

मंत्रालय के अधिकारी नैमुल्लाह अयूबी ने कहा, 'पिछली सरकारों के समय में स्वास्थ्य क्षेत्र में अच्छा काम नहीं हुआ है.' अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में काबुल, कंधार और हेरात में तीन सक्रिय कैंसर देखभाल केंद्र हैं.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.