नई दिल्ली: जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने एक ऑडियो संदेश जारी किया है. इसमें दावा किया गया है कि भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान में बालाकोट स्थित उसके ट्रेनिंग कैम्प को निशाना बनाया, जिसमें काफी नुकसान हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह आवाज मौलाना अम्मार की है जो JeM सरगना मसूद अजहर का भाई है.
इसमें उन दावों को खारिज किया गया है जिसमें इस्लामाबाद के हवाले से कहा गया था कि भारतीय वायुसेना के हवाई हमले में सिर्फ कुछ पेड़ गिरे थे.
अधिकारियों ने कहा कि इस ऑडियो मैसेज को फ्रांस में रहने वाले पाकिस्तानी पत्रकार ने ट्वीट किया था, जिसका भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने सत्यापन किया है.
इस ऑडियो में JeM सरगना का भाई कह रहा है कि दुश्मनों ने इस्लामिक देश में घुसकर मुस्लिम स्कूलों पर बम गिराकर जंग का ऐलान कर दिया है.
अधिकारियों ने बताया कि मौलाना अम्मार ने यह भाषण हवाई हमले के दो दिन बाद पेशावर स्थित मदरसा सनान बिन सलमा में आतंकियों को दिया.
बता दें, भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को बालाकोट में जैश के कैंप पर हवाई हमला किया था, इन कैंपों में आतंकियों के प्रशिक्षित किया जाता था. पाक सेना ने वीडियो जारी किया था. इसके बाद भारतीय विदेश सचिव वीके गोखले ने भारतीय हवाई हमलों की पुष्टि की थी.